#MeToo : सुभाष घई पर अब इस एक्ट्रेस ने लगाया आरोप, बोली - मुझे एक कमरे में बात करने के लिए बुलाया और...

#MeToo कैंपेन बॉलीवुड पर एक सुनामी बन कर आया है जिसने नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, पीयुष मिश्रा, आलोक नाथ, रजत कपूर, वरुण ग्रोवर, कैलाश खेर, चेतन भगत और जाने माने डायरेक्टर साजिद खान को अपनी चपेट में लिया है। इस बीच निर्देशक सुभाष घई पर एक और महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। फिल्म अभिनेत्री केट शर्मा ने शनिवार को सुभाष घई के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है।

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक केट ने आरोप लगाया है कि निर्देशक सुभाष घई ने 6 अगस्त को उन्हें अपने घर बुलाया था। जहां उन्होंने 5-6 लोगों की मौजूदगी में मसाज करने के लिए कहा।

केट ने बताया, "मैंने उनकी मसाज की और हाथ धोने के लिए चली गई, लेकिन तभी सुभाष घई मेरे पीछे आए और मुझे एक कमरे में बात करने के लिए बुलाया, इस दौरान उन्होंने मुझे KISS करने की कोशिश की।"

बता दें इस मामले में पुलिस ने केट शर्मा की एफआईआर दर्ज कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केट ने घई पर ये आरोप भी लगाया है कि उन्होंने उनसे अपने साथ एक रात बिताने के लिए कहा। शर्मा ने कहा, "मेरे मना करने पर उन्होंने कहा कि अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो वह मुझे बॉलीवुड में लॉन्च नहीं करेंगे।" इससे पहले एक अज्ञात महिला ने सुभाष घई पर बलात्कार के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि घई ने उसके ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया और उसका यौन उत्पीड़न किया। हालांकि महिला के इस आरोप का निर्देशक ने सख्ती से विरोध भी किया।

लेखिका महिमा कुकरेजा ने ट्विटर पर अज्ञात महिला केस साझा किया। महिमा ने कहा कि महिला 'काफी विश्वसनीय मीडिया हस्ती है जो अपना नाम उजागर नहीं करना चाहती।'

महिला ने कहा कि सालों पहले उन्होंने घई के साथ एक फिल्म में काम किया और वह उसमें कुछ ज्यादा ही रुचि लेने लगे और स्क्रिप्ट सेशन में वह अक्सर उसे अपने अपार्टमेंट में बुलाते थे।

बता दे, वकील मृणालिनी देशमुख और वैभव कृष्णन ने यौन उत्पीड़न और हिंसा पीड़ितों को निशुल्क कानूनी सहायता मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है, तो वहीं भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) ने उन सभी निर्देशकों को नोटिस जारी किए हैं, जिन पर महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और हिंसा के आरोप लगाए हैं। आईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा कि साजिद खान और विकास बहल समेत आरोपी फिल्म निर्माताओं को नोटिस भेज दिए गए हैं और उन्हें 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। अगर वे जवाब नहीं देते हैं तो उनके नाम असहयोग सूची में डाल दिए जाएंगे, जिसके बाद महिलाएं उन दो वकीलों से संपर्क कर सकती हैं, जो कानूनी मदद मुहैया कराने के लिए आगे आए हैं।