#MeToo नवाजुद्दीन चाहते तो मेरे हैरेसमेंट के खिलाफ उठा सकते थे आवाज, उन्होंने सेट पर रखी चुप्पी : चित्रांगदा सिंह

#MeToo मूवमेंट बॉलीवुड Bollywood पर कहर बन कर टुटा है। रोजाना इसमें एक नया नाम जुड़ रहा है। ऐसा लग रहा है मानो 'नो मीन्स नो' अब जाकर वास्तव में बॉलीवुड में चरितार्थ हो रहा है। बता दे, जब बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत हुई थी तब फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह Chitrangada Singh ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी Nawazuddin Siddiqui स्टारर कुशन नंदी की 2016 में आई फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' की शूटिंग के दौरान के अपने परेशान करने वाले अनुभव शेयर किए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक चित्रांगदा से शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने साड़ी निकालकर, हीरो के ऊपर खुद को रगड़ने के लिए कहा था। चित्रांगदा ने इस घटना का तब विरोध भी किया था। जब चित्रांगदा ने इसका विरोध किया तब उन पर फब्तियां कसी गई और उन्हें तब तक परेशान किया गया जब तक कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट से हाथ पीछे नहीं खींच लिए। अब इसी मामले में ताजा अपडेट सामने आ रहा हैं। खबरों की माने तो अभिनेत्री का कहना है कि तब उनके सह-कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस शर्मनाक घटना के बावजूद उनके समर्थन में आगे नहीं आए थे। अभिनेत्री ने कहा है कि नवाज इसके बजाय उस सीन को फिल्माने का इंतजार करते रहे। अभिनेत्री ने कहा- 'मैंने डायरेक्टर से अनुरोध किया कि यह करने में कंफर्ट महसूस नहीं कर रही हूं। मैंने कहा कि मैंने साड़ी के नीचे केवल एक पेटीकोट पहन रखा है। निर्देशक ने मुझे बताया कि झगड़ा करने के बजाय मैं केवल वही करूं जिसकी जरूरत है। मुझे ऐसा करने के लिए धमकियां दी गई। इसके लिए कुछ क्रू मेंबर्स को अपमानित भी किया गया था। ..लेकिन नवाज बस तूफान आने के इंतजार में बैठे हुए थे।'

अभिनेत्री ने आगे बताते हुए कहा कि बाद में कुशन नंदी उनके पास आए और बजाय यह पूछने के कि 'क्या मैं ठीक हूं' उन्होंने मुझसे पूछा- 'क्या तुम सीन कर रही हो?' मैंने कहा- 'नहीं'। इसके बाद वो चले गए। एक्ट्रेस ने कहा अगर नवाजुद्दीन चाहते तो मेरे उत्पीड़न के खिलाफ खड़े हो सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। ऐसे में जब फिल्म उद्योग में सशक्त पुरुष स्टैंड नहीं लेते हैं, तो उत्पीड़न करने वालों को इससे ताकत ही मिलती है। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि वह इस घटना को भूलना चाहती हैं, लेकिन ऐसा करना मुश्किल है.. चित्रांगदा ने कहा- 'दो साल पहले जब मैंने इसके बारे में बात की थी तब मुझे 'परेशान करने वाली' और 'मूडी' घोषित कर दिया गया था।'

वही अगर चित्रांगदा सिंह के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह जल्द सैफ अली खान और रोहन मेहरा के साथ फिल्म 'बाज़ार' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए विनोद मेहरा के बेटे रोहन अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में राधिका आप्टे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

रेस 3' का यह एक्टर भी हो चुका है सेक्सुअल हैरसमेंट का शिकार, कहा - 'उसने मेरे पैंट्स में हाथ डालने की कोशिश की

'रेस 3' के एक्टर साकिब सलीम ने भी अपना अनुभव साझा किया है। ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई साकिब ने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन बताया है कि कैसे एक व्यक्ति ने अपने हाथ उनकी पैंट्स में डालने की कोशिश की थी। मीडिया से बात करते हुए साकिब ने बताया, 'जब मैं 21 साल का था तब एक आदमी ने मेरे साथ सेक्शुअल हैरसमेंट की कोशिश की थी। उसने अपने हाथ मेरे पैंट्स में डालने की कोशिश की थी।'

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में उस व्यक्ति के कई गे फ्रेंड्स हैं और वे काफी अच्छे लोग हैं। साकिब ने कहा, 'जब मेरे साथ यह सब हुआ तो मैंने उस आदमी को झटके से हटा दिया और कहा कि अपने काम से काम रखे और मैं वहां से चला गया। जाहिर सी बात है कि मैं इस घटना से डर गया था।'

सेक्शुअल हैरसमेंट पर रोजाना सामने आने वाली नई कहानियों के बारे में साकिब ने कहा, 'ऐसी घटनाओं के बारे में सुनकर दिल टूट जाता है और सेक्शुअल हैरसमेंट करने वाले लोग बहुत भयानक हैं।'