अच्छी सस्पेंस थ्रिलर का अहसास कराती ‘मिसिंग’, ट्रेलर जारी

हिन्दी सिनेमा में बदलाव की तेज बयार बह रही है। अब निर्माता, लेखक निर्देशक उन विषयों पर फिल्में बना रहे हैं, जिन्हें पहले नहीं बनाया जाता था। आम फार्मूला फिल्मों से इतर उन विषयों को छुआ जा रहा है जो अभी तक प्रतिबंधित माने जाते थे। हाल ही में अजय देवगन की ‘रेड’ ने दर्शकों को अच्छा अहसास कराया। डरावने जोनर में अनुष्का शर्मा की ‘परी’ ने दर्शकों को रोमांचित करने के साथ ही जबरदस्त डर का अहसास कराया, जिसका नतीजा यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई और अब आगामी माह एक और ऐसी फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है जो सस्पेंस थ्रिलर जोनर की है। इस फिल्म का निर्माण अभिनेता मनोज वाजपेयी ने किया है। अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके मनोज की इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में जहाँ मनोज हैं, वहीं उनके साथ तब्बू और अन्नू कपूर जैसे मंझे हुए सितारे हैं।

फिल्म के ट्रेलर को देख अगर इसकी कहानी का अंदाजा लगाया जाए तो ऐसा लगता है कि यह एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की कहानी है जिनकी तीन साल की बच्ची अचानक खो जाती है। इसके बाद पुलिस तहकीकात करना शुरू करती है। जैसे-जैसे तहकीकात आगे बढ़ती है दोनों की जिन्दगी की परतें उघड़ी शुरू हो जाती हैं।

मनोज बाजपेयी और तब्बू की यह फिल्म 6 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का लेखन निर्देशन मुकुल अभयंकर ने किया है। अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने मीडिया को बताया है कि, ‘मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्म ‘मिसिंग’ को एक कमर्शियल रिलीज मिले, जिससे इसके खाते में ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स आ सकें। तब्बू मेरी बहुत पुरानी दोस्त हैं, जिन्होंने इस फिल्म में कमाल का काम किया है। एक प्रोड्यूसर के तौर पर यह मेरी पहली फिल्म है, इसलिए इससे मुझे काफी सारी उम्मीदें हैं। मैंने इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की है। इस समय मैं जब अपने अकाउंट्स देखता हूं तो मैं डर जाता हूं। मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह फिल्म पसंद आयेगी।’

जिस सप्ताह में यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है उसी दिन इरफान खान की ‘ब्लैकमेल’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इरफान खान की बीमारी की वजह से इस फिल्म को बहुत हाइप मिल चुकी है, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर मनोज बाजपेयी की ‘मिसिंग’ को बहुत कम स्क्रीन्स मिलेंगी, जिसके चलते इसका कारोबार प्रभावित होगा।