शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आगामी फिल्म 'जीरो (ZERO) अगले 40 घंटों के बाद प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का करियर दांव पर लगा है। यदि यह फिल्म सफल होती है तो उन्हें बॉलीवुड में एक बार फिर से पुरजोर तरीके से काम मिलेगा अन्यथा उन्हें अन्य सितारों की तरह चरित्र भूमिकाओं में जाना पड़ेगा। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं। यह इस तिकड़ी की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वे यश चोपड़ा के निर्देशन में ‘जब तक है जान’ में नजर आ चुके हैं।
जहाँ इस फिल्म की सफलता और असफलता पर सवाल उठाये जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर दर्शकों के मन में इस बात को लेकर जिज्ञासा है कि आखिर क्या सोचकर कैटरीना कैफ ने शाहरुख खान की इस फिल्म को स्वीकार किया। प्राप्त समाचारों के अनुसार इस फिल्म में कैटरीना का किरदार 25 मिनट का है। सहनायिका के तौर पर कैटरीना को आने की क्या जरूरत पड़ी इस सवाल के जवाब में कैटरीना ने डीएनए को दिए अपने हालिया साक्षात्कार में कहा है कि उन्हें मालूम था फिल्म में उनके रोल (बबीता कुमारी) को अनुष्का के मुकाबले कम स्क्रीन स्पेस दिया गया है। इसलिए वे शुरूआत में फिल्म साइन करने को लेकर सोच में थीं। लेकिन बाद में उम्मीद के साथ उन्होंने ये रोल करने का फैसला लिया।खबरों के मुताबिक, फिल्म में कैटरीना का रोल सिर्फ 25 मिनट का है। लेकिन उनका रोल शानदार और सरप्राइजिंग है। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको फिल्म टोटेलिटी में देखनी चाहिए। सच कहूं तो आनंद सर और शाहरुख खान को पूरा भरोसा था कि ये किरदार मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।’’