आखिर जिसकी उम्मीद थी वोही हुआ रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने रिलीज होते ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धुआधार कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन 34 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में यह कहना उचित होगा कि फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है।
'संजू' फिल्म देखने के बाद रणबीर कपूर के अलावा जिस एक्टर की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं वह 'राजी' एक्टर विक्की कौशल हैं। 'संजू' फिल्म को देखने के बाद बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे खुद को रोक नहीं सके और सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जमकर तारीफ की।
सिनेमाजगत के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान ने ट्वीट किया - 'संजू पसंद आई...पिता और बेटे के साथ-साथ दो दोस्तों की कहानी जबरदस्त है। रणबीर ने शानदार काम किया है और विक्की कौशल काम भी शानदार है। राजू एक और एंटरटेनिंग फिल्म बनाने के लिए आपका शुक्रिया।'
करण जौहर ने भी अपने दिल की बात ट्विटर पर बयां की। करण जौहर ने ट्वीट किया - 'विक्की कौशल का अभिनय दमदार है। उन्होंने फिल्म में ऐसे दोस्त का किरदार निभाया है जिसे भावनात्मक तौर पर एक दोस्त का पूरा साथ दिया। फिल्म देखते वक्त मैं रो गया था।' इसके साथ ही मेघना गुलजार ने लिखा - 'संजू राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट की हुई बेहतरीन फिल्म है। रणबीर और विक्की ने बेहतरीन एक्टिंग की है।'
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी ट्वीट करके कहा - 'रणबीर कपूर ने बेहतरीन एक्टिंग की है जिसे देखकर आप संजय दत्त की कहानी में पूरी तरह से खो जाएंगे। विक्की कौशल ने भी दिल जीत लिया।'
आपको बता दें, विक्की कौशल को बॉलीवुड में आए हुए महज 5 साल हुए हैं लेकिन दमदार एक्टिंग से कुछ ही दिनों में लोगों के दिलों में जगह बना ली है। 'संजू' फिल्म से पहले विक्की कौशल आलिया के साथ 'राजी' फिल्म में नजर आए थे।