‘मणिकार्णिका’ का पता नहीं पर कंगना ने ले लिया ‘पंगा’

वर्ष 2016 में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार फिल्म ‘दंगल’ देने वाले निर्देशक नितेश तिवारी की पत्नी अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी अपने पति की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में जबरदस्त सफलता के साथ शुरूआत की। हालांकि उनकी फिल्मों में कोई बड़ा स्टार नहीं था लेकिन उनकी फिल्मों के विषय जबरदस्त रहे। मझौले सितारों को लेकर बनाई गई उनकी फिल्में—‘निल बट्टे सन्नाटा’ और ‘बरेली की बर्फी’ को दर्शकों के साथ समीक्षकों से भी अच्छा रेस्पांस मिला और इसी के चलते ये बॉक्स ऑफिस पर मुनाफे का सौदा साबित हुई।

यही अश्विनी अय्यर तिवारी अब अपनी अगली फिल्म ‘पंगा’ को लेकर सुर्खियों में है। उनकी फिल्म ‘पंगा’ कबड्डी खेल पर आधारित है, जिसमें पारिवारिक मूल्यों के साथ-साथ रिलेशनशिप और स्वयं को प्रतिष्ठित करने की बात है। हाल ही में 6 दिसम्बर को उन्होंने अपनी फिल्म ‘पंगा’ का पहला शेड्यूल भोपाल में पूरा किया है और अब वे डेढ़ माह के बाद इसका दूसरा और फाइनल शेड्यूल शुरू करेंगी।

इस डेढ़ माह के अन्तराल में उनकी फिल्म की दो प्रमुख नायिकाएँ—कंगना रनौत और ऋचा चड्ढा—पंगा की समस्त टीम के साथ ‘कबड्डी’ की विधिवत ट्रेनिंग लेंगी। अपनी फिल्म के कलाकारों और सहयोगियों को कबड्डी की ट्रेनिंग दिलवाने के लिए अश्विनी ने राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाडिय़ों—गौरी वाडेकर, विश्वास मोरे और तारक राउल—को अपने साथ जोड़ा है, जो ‘पंगा’ के मुख्य सितारों के साथ-साथ फिल्म के अन्य विभागों को देखने वाले लोगों को भी कबड्डी की ट्रेनिंग देंगे।

इस ट्रेनिंग को लेकर अश्विनी का कहना है कि फिल्म में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मैचों को फिल्माया जाएगा, जिसके जरूरी है कि हम ‘कबड्डी’ को अच्छी से समझें और परखें। हम नहीं चाहते कि परदे पर कुछ नकली नजर आए। वास्तविकता को दर्शाने के लिए यह बहुत ही जरूरी है कि हमें उस खेल की समझ हो और उसे किस तरह से खेलना चाहिए उसका तरीका आता हो। ज्ञातव्य है कि अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म ‘पंगा’ को फॉक्स स्टार स्टूडियो निर्मित कर रहा है।

नजर डाले कंगना रनौत के वर्तमान पर जो वे इन दिनों सिर्फ और सिर्फ आगामी 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली उनकी फिल्म ‘झांसी की रानी: मणिकार्णिका’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इसका 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ के साथ टकराव होने जा रहा है। पहले यह फिल्म इस वर्ष 15 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन समय पर शूटिंग पूरी न होने के कारण इसे आगे सरका दिया गया था, जिसके चलते इसे वर्ष 2019 के गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित करने की घोषणा की गई। हालांकि इसी दिन ऋतिक रोशन अभिनीत और विकास बहल निर्देशित फिल्म ‘सुपर 30’ के प्रदर्शन की घोषणा पहले ही हो चुकी थी। लेकिन कंगना रनौत ने ऋतिक के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव को झेलना मंजूर किया।

‘मणिकार्णिका’ को लेकर अब जो चर्चाएँ बॉलीवुड के गलियारों में चल रही हैं उनके अनुसार इस फिल्म का 25 जनवरी को प्रदर्शित होना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन लगता है। इस फिल्म के एक अभिनेता ने बताया है कि इसका बहुत सारा काम अभी बाकी है। पोस्ट प्रोडक्शन और स्पेशल इफेक्ट तो अभी दूर की बात है। फिल्म में युद्ध के कई दृश्य हैं जिनका कम्प्यूटर ग्राफिक्स का काम बाकी है। जब से कंगना रनौत ने निर्देशन की बागडोर अपने हाथों में ली है, वे युद्ध के कुछ दृश्यों की शूटिंग फिर से करना चाह रही हैं। यह सब कुछ काफी महंगा और टाइम लेने वाला काम है, शूटिंग और स्पेशन इफैक्ट्स का काम दुबारा होगा। इसलिए मैं नहीं समझता कि यह फिल्म अपने तय समय पर प्रदर्शित हो पाएगी।