मणिकर्णिका: ट्रेलर से पहले जारी हुआ एक और पोस्टर, महाराजा राजा गंगाधर राव

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। आगामी 25 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर 18 दिसम्बर को जारी किया जाएगा। इस बात की घोषणा स्वयं फिल्म के निर्माता कमल जैन ने अपने हालिया दिए एक साक्षात्कार में की है। अभी ट्रेलर जारी होने के समाचार ठंडे भी नहीं हुए थे कि फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया है। यह महाराजा राजा गंगाधर राव का है। इस भूमिका को अभिनेता जीशू सेनगुप्ता अभिनीत कर रहे हैं। महाराजा राजा गंगाधर रानी लक्ष्मीबाई के पति थे। झांसी के महाराजा राजा गंगाधर राव नेवालकर का किरदार अभिनेता जीशू सेनगुप्ता निभाते हुए नजर आएंगे। आपको यह भी बता दें, सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म के रिलीज की भी घोषणा हुई है। यह घोषणा फिल्म के निर्देशक राधा कृष्ण जगरलामुड़ी और झांसी की रानी का किरदार निभा रही कंगना रनौत ने की है।

पिछले दो साल से लगातार सुर्खियों में रही कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर कल 18 दिसम्बर को जारी किया जाएगा। इस बात की आधिकारिक सूचना फिल्म निर्माता कमल जैन द्वारा की गई है। यह फिल्म आगामी वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है, जहाँ इसका मुकाबला इमरान हाशमी अभिनीत ‘चीट इंडिया’ से होगा। रानी लक्ष्मीबाई की कहानी पर आधारित इस फिल्म में कंगना रनौत ने लक्ष्मीबाई की भूमिका अभिनीत की है।

ज्ञातव्य है कि इस फिल्म का निर्देशक दक्षिण के सुप्रसिद्ध निर्देशक कृष द्वारा किया जा रहा था लेकिन कंगना रनौत की अत्यधिक दखलंदाजी और अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के चक्कर में कृष ने इस फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया था। इसके कंगना रनौत ने इस फिल्म की कमान संभाली। उन्होंने इस फिल्म के काफी हिस्से को दोबारा से फिल्माया। कंगना के निर्देशन की कमान संभाल का विरोध भी हुआ, जिसके चलते इस फिल्म से अभिनेता सोनू सूद भी बाहर हो गए थे। सोनू सूद के किरदार के लिए अभिनेता जीशान अय्यूब को लिया गया। सोनू सूद के हिस्से की समस्त शूटिंग को फिर से करना पड़ा। अब निर्माता कमल जैन ने कहा है कि फिल्म के निर्देशक के तौर पर कंगना रनौत का नाम ही जाएगा।