‘मणिकर्णिका’: ब्लॉकबस्टर लेकिन खलती है कंगना की आवाज

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ड्रीम फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर जारी हो गया है। पूरे ट्रेलर में सिर्फ और सिर्फ कंगना ही नजर आ रही हैं। इस ट्रेलर को जारी होने के बाद से दर्शकों ने इसे 2019 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म कहना शुरू कर दिया है। कहने वालों का यहाँ तक कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200-250 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।

ट्रेलर की शुरूआत होती है झांसी के किले को घेरे खड़ी अंग्रेजी सेना से। फिर नजर आती हैं बेहद खास अंदाज में मणिकर्णिका के रूप में कंगना रनौत। इसके बाद दिखता है राजकुमारी से पत्नी, पत्नी से रानी, फिर माँ और अन्त में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बनने तक का सफर। कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका निभाई है। उन पर फिल्माये गए एक्शन दृश्य शानदार हैं, फिल्म के संवाद बेहतरीन हैं लेकिन पुरुष किरदारों की आवाज के सामने कंगना रनौत की आवाज इन संवादों को बोलने में कमजोर पड़ गई है। उनका झांसी की रानी में लुक शानदार है। ट्रेलर से साफ झलकता है कि फिल्म को भव्य स्तर पर बनाया गया है।

यह फिल्म आगामी वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। हालांकि यह कोई सोलो रिलीज नहीं होगी, क्योंकि इसके सामने इमरान हाशमी की ‘चीट इंडिया’ और ऋतिक रोशन अभिनीत ‘सुपर 30’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। दो-दो फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफलतापूर्वक टकराव लेती हुई नजर आएगी ‘मणिकर्णिका’ इस बात का पुख्ता सबूत अभी हाल ही में कुछ घंटे पहले जारी हुए ट्रेलर से साफ-साफ महसूस हो रहा है। 3 मिनट 19 सेकंड के इस ट्रेलर में हर एक फ्रेम इतना शानदार है कि शायद ही कोई अपनी नजरें हटा पाए। बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक, धमाकेदार संवाद और बेमिसाल अदाकारी से भरा यह ट्रेलर खूबसूरत बन गया है। ट्रेलर देखने के बाद इस बात का शिद्दत से अहसास होता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया इतिहास लिखने जा रही है। ट्रेलर देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।