‘ढिशूम’ के बाद एक और जासूसी थ्रिलर ‘RAW’ में नजर आएंगे जॉन अब्राहम

गत वर्ष अभिनेता जॉन अब्राहम द्वारा निर्मित और अभिनीत फिल्म ‘परमाणु’ का प्रदर्शन होने था लेकिन अन्य फिल्मों के साथ होने वाले टकराव के चलते उनकी यह फिल्म अब तक प्रदर्शित नहीं हो पायी है। तीन बार इसकी प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया जा चुका है और अब यह कब प्रदर्शित होगी इसका कोई अंदाजा नहीं है। दो साल पूर्व 2016 में आई फिल्म ‘ढिशूम’ के बाद अब जॉन अब्राहम अपनी अगली फिल्म ‘रॉ’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग 1 जून से शुरू होगी और नॉनस्टॉप 60 दिन में पूरी कर ली जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग के बारे में जानकारी दी है मशहूर ट्रेड एनलिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने। जॉन अब्राहम की इस फिल्म का पूरा टाइटल है ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ और इसे शॉर्ट में ‘रॉ’ कहा जा रहा है।

इस फिल्म की शूटिंग भारत और नेपाल में की जाएगी। शूटिंग की लोकेशन्स गुजरात, श्रीनगर और नेपाल में होनी है। फिल्म को प्रोड्यूस किया है धीरज वाधवा, अजय कपूर, वानेसा वालिया और गेरी ग्रेवाल ने। यह फिल्म एक जासूसी थ्रिलर हैं। जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि पहले इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत को लिया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने इस फिल्म से अपना हाथ खींच लिया जिसके बाद यह फिल्म जॉन अब्राहम के पास गई।
यह फिल्म 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन रोबी ग्रेवाल करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इसी वर्ष के अन्त में प्रदर्शित हो सकती है।