'सत्यमेव जयते' अदाकारा आयशा शर्मा की डेब्यू फिल्म है। उनकी और जॉन की केमिस्ट्री को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से छक्का मार दिया है और सभी को बता दिया कि वो बॉलीवुड में लम्बा सफर तय करने आई हैं। जहां तक बात जॉन अब्राहम John Abraham और मनोज बाजपेयी Manoj Bajpayee की करें तो दोनों की अदाकारी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर रही है। जो भी दर्शक सिनेमाघर से ‘सत्यमेव जयते Satyamev Jayate’ देखकर निकल रहे हैं, वो यही कह रहे हैं कि दोनों का काम उम्दा है। जहां जॉन अब्राहम ने सभी को अपने दमदार एक्शन से प्रभावित किया है, वहीं मनोज बाजपेयी के डायलॉग फिल्म की जान बन गए हैं। फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी ने किया है। ‘सत्यमेव जयते’ से पहले मिलाप ने कई सारी फिल्मों को लिखा है लेकिन ‘सत्यमेव जयते’ एक निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म है। वही कमाई की बात की जाये तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कुल 86.94 करोड़ की कमाई कर ली है। रिलीज़ के दूसरे सोमवार फिल्म ने 1.49 करोड़ रुपये और मंगलवार को 1.46 करोड़ का कारोबार किया है। वही इस फिल्म के साथ रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने मंगलवार को सिर्फ 1 करोड़ का ही कलेक्शन किया। बता दे, अक्षय की फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है, जबकि ‘सत्यमेव जयते’ इससे थोड़ा पीछे चल रही है। जॉन की फिल्म ऐसे ही कलेक्शन करती रही तो यह जल्द अक्षय की फिल्म की कमाई के करीब पहुंच जाएगी।
वीकडेज में फिल्म की रफ्तार देखकर लग रहा है कि फिल्म दूसरे हफ्ते में आसानी से 90 करोड़ रुपये का कारोबार कर लेगी। बता दें कि ‘सत्यमेव जयते’ कमाई के मामले में जॉन अब्राहम के करियर की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इससे पहले जॉन की ‘हाउसफुल 2’, ‘रेस 2’ और ‘वेलकम बैक’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
बता दे, फिल्म में जॉन अब्राहम ने एक सनकी शख्स का किरदार निभाया है, जो करप्ट पुलिसकर्मियों को बेरहमी से मौत के घाट उतार देता है। फिल्म में जॉन की इस सनक के सामने पुलिसकर्मी के रूप में मनोज बाजपेयी खड़े हैं। दोनों के डायलॉग जबरदस्त हैं, जो सिंगल स्क्रीन थिएटर्स की आॅडियंस को भा रहे हैं। फिल्म ने मल्टीप्लेक्स के मुकाबले सिंगल स्क्रीन में ज्यादा धमाकेदार प्रदर्शन किया है।