सरफरोश 2 : मुख्य भुमिका को लेकर जॉन अब्राहम है बेहद उत्साहित, कहा - 'ये एक चुनौती है'

साल 1999 में आई फिल्म सोनाली बेंद्रे और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म सरफरोश का सीक्वेल बनने जा रहा है। बता दे, सरफरोश सीमा पार आतंकवाद की समस्या पर आधारित थी और उसमें नक्सल समस्या का भी जिक्र था। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे। हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट फिलहाल तय नहीं है। मगर माना जा रहा है कि सीक्वेल में सोनाली बेंद्रे नहीं होंगी। लेकिन अब अब इसमें जॉन अब्राहम को लेने की पुष्टि हो चुकी है। अभिनेता जॉन अब्राहम ने आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘सरफरोश’ के सीक्वल में काम करने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इसे लेकर उत्साहित हैं और एक्शन-ड्रामा फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म में आमिर खान का किरदार जॉन अब्राहम निभाने वाले हैं।

अब्राहम ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘जॉन मैथ्यू मथान’ और मैं फिल्म का सहनिर्माण कर रहे हैं। हम अब भी पटकथा पर काम कर रहे हैं लेकिन हां, इसमें मैं काम कर रहा हूं। हमारी अगले साल शूटिंग शुरू करने की योजना है।’’ अभिनेता ने कहा, ‘‘वह (मैथ्यू) संभवत: अकेले ऐसे निर्देशक हैं, ‘सरफरोश’ देखने के बाद जिनके घर मैं गया और उनसे कहा, ‘‘वाह, आपने क्या फिल्म बनायी।’’

आमिर खान के काम की तुलना से किए सवाल के जवाब में ‘सत्यमेव जयते’ स्टार जॉन ने कहा, ‘मैं दरअसल बहुत उत्साहित हूं। मैं आमिर खान को पसंद करता हूं। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। ये एक चुनौती है लेकिन ये अलग किरदार है, अलग कहानी है हालांकि इसकी थीम एक सी है, और ये बहुत मजेदार होने वाली है।’