वैसे आये दिन बॉलीवुड कुछ न कुछ मसालेदार चटपटी गॉसीपो से भरा रहता हैं। लेकिन इन दिनों बॉलीवुड मे कुछ जोड़िया है। जो तलाक से मशहूर हो रही हैं। आइये जानते है कुछ ऐसी जोड़िया जिनका सफर शादी के बाद तलाक पर आकर ख़त्म हो गया है ।
आमिर खान और रीना दत्ता
आमिर खान और रीना दत्ताआमिर की पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता है। रीना, आमिर के पड़ोस में ही रहा करती थीं। दोनों के बीच प्यार हुआ और शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन अलग-अलग धर्म का होने के कारण रीना के परिवार वाले राजी नहीं हुए। उन्होंने 18 अप्रैल, 1986 को घर से भागकर शादी कर ली थी। 16 साल की मैरिड लाइफ के बाद 2002 में आमिर ने रीना को तलाक दे दिया था। आज भी आमिर रीना को हर खास मौके पर जरूर बुलाते हैं।
सैफ़ अली खान और अमृता सिंह
सैफ़ अली खान और अमृता सिंह
सैफ़ ने जब अमृता के साथ शादी की थी, तो उनकी उम्र मात्र 21 साल की थी। जब दोनों ने शादी की, तो सब हैरान रह गये थे। उस वक्त सैफ का करियर शुरू भी नहीं हुआ था जबकि अमृता तब बॉलीवुड की स्टेबलिश एक्ट्रेस थीं। 13 साल के बाद दोनों ने तलाक़ ले लिया।
कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौर
कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौररणवीर का नाम कभी एक्ट्रेस पूजा भट्ट से जुड़ा था। लेकिन कुछ समय में ही ये रिश्ता टूट गया। इसके बाद वो लंबे समय तक एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रहे।
संजय कपूर और करिश्मा कपूर
संजय कपूर और करिश्मा कपूर साल 2003 में दोनों ने शादी की थी। संजय कपूर दिल्ली के एक बिजनेसमैन हैं। हाल ही में दोनों ने 10 साल के बाद तलाक़ के लिए फाइल कर दिया था। करिश्मा, संजय से मोटी रकम लेने की मांग कर रही थीं जिसके चलते दोनों का तलाक और उलझता जा रहा था। आए दिन दोनों एक दूसरे को लेकर विवादित बयान देते थे।
ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान
ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान
ऋतिक और सुजैन ने 13 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाया था । उनके रेहान और
रेदान नाम के दो बच्चे हैं। मजेदार बात यह है कि साल 2000 में दोनों ने लव
मैरिज की थी और इस जोड़ी को बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में गिना जाता
था।