बॉर्डर' और 'एलओसी' जैसी फिल्में बनाने वाले जेपी दत्ता की अगली फिल्म 'पलटन' का पहला गाना कल रिलीज हो चुका है। इस गाने को देखकर भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में आपका सिर झुक जाएगा। 7 सितंबर को रिलीज होने वाली पलटन का ये गाना जोश और ऊर्जा से भरपूर है। वही आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है। इस पोस्टर में फिल्म के सभी मुख्य किरदार अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे, गुरमीत चौधरी, लव सिन्हा और सिद्धांत कपूर भारतीय तिरंगे को सलाम करते नजर आ रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि ‘पलटन’ का यह नया पोस्टर लोगों के अंदर जबरदस्त उत्साह का संचार करेगा।
बता दें फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी ने ‘पलटन’ के लिए अपने पिता से खास ट्रेनिंग ली है। गुरमीत के अनुसार, ‘मेरे पिता ने भारत मां की कई सालों तक सेवा की है। वो नए जवानों को सेना के लिए ट्रेन भी करते हैं, इसीलिए मैंने उनसे इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग ली।’ गुरमीत अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि, ‘पापा के अंडर ट्रेनिंग करना बहुत आसान नहीं था। वो जिस तरह से सेना के जवानों के ट्रेन करते हैं, वैसे ही उन्होंने मुझे ट्रेन किया है।’
आपको बता दें जेपी दत्ता ने इससे पहले ‘बॉर्डर’ और ‘एलओसी कारगिल’ जैसी वॉर फिल्में बनाई हैं, जिनको दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म ‘पलटन’ 1962 में लड़ी गई भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ‘पलटन’ 7 सितम्बर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।