Isha Ambani Pre-wedding: ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में बैकग्राउंड डांसर बने सलमान खान, शाहरुख के गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

कल रात उदयपुर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पीरामल (Anand Piramal) की संगीत सेरेमनी में अंबानी परिवार के साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने जमकर डांस किया। आमिर खान व पत्नी किरण राव, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन व उनकी मां जया एवं पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या, करण जौहर, परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर व पत्नी सुनीता, बोनी कपूर व बेटी जान्हवी और खुशी, सिद्धार्थ रॉय कपूर व उनकी पत्नी विद्या बालन, जॉन अब्राहम व पत्नी प्रिया रुंचल, रोनी स्क्रूवाला व उनकी पत्नी जरीन, करिश्मा कपूर, वरुण धवन, करण टेकर और राल्फ और रूसो से डिजाइनर तमारा राल्फ मुख्य रूप से शामिल थे। इन सितारों में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी शामिल हुए, सलमान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत (Anant Ambani) और उनकी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट (Radhik Merchant) के साथ जमकर डांस करते नज़र आ रहे हैं।

वीडियो में सलमान, शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के सुपरहिट गाने ‘कोई मिल गया’ पर परफॉर्म करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान अनंत गिटार के साथ वहां शाहरुख के किरदार में स्टेज पर परफॉर्म करते नज़र आए हैं। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की वजह खुद सलमान खान हैं, क्योंकि इस वीडियो सलमान स्टेज पर बैकग्राउंड डांसर के रूप में डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनंत कुमार शाहरुख खान के गाने 'कोई मिल गया' पर परफॉर्म कर रहे हैं और सलमान खान उनका साथ देते हुए अनंत के पीछे डांस कर रहे हैं।

इस संगीत सेरेमनी में सलमान ही नहीं बल्कि आमिर खान और शाहरुख खान भी झूमते नज़र आए। दोनों सितारे एक साथ स्टेज पर परफॉर्म करते दिखे। इस दौरान आमिर और शाहरुख के साथ वहां वीडियो में अंबानी परिवार भी नज़र आ रहा है। साथ ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ नज़र आ रही हैं। बता दें, ईशा व आनंद अंबानी और पीरामल कारोबारी परिवारों के वंशज हैं, जो 12 दिसंबर को भारतीय परंपरा और संस्कृति के मुताबिक अंबानी परिवार के मुंबई आवास पर विवाह के बंधन में बंधेंगे। लेकिन उससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच झीलों के शहर में कुछ समारोह आयोजित किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय गायक बियॉन्से नॉलेस समारोह के हिस्से के रूप में शादी की शाम अपनी चमक बिखेरेंगी। यहां 'स्वदेश बाजार' नाम से एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें देश भर से 108 पारंपरिक हस्तशिल्प कला को प्रदर्शित किया गया है।