बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इस वक्त न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की बिमारी से जूझ रहे हैं। फ़िलहाल वो अपना इलाज लंदन में करा रहे हैं। न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर यह एक बहुत दुर्लभ कैंसर की बिमारी है। पिछले दिनों इरफान ने सोशल मीडिया के जारिए खुद इसकी जानकारी दी थी। लेकिन अब उनकी सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं।
इरफान की बीमारी को लेकर लंदन से एक बड़ी आई है। इरफान इस बीमारी की लड़ाई में आधी जंग जीत चुके हैं। इरफान का छठा और आखिरी कीमो होगा। इससे पहले उनके 5 कीमो थैरेपी के सेशन हो चुके हैं। 6वी कीमोथेरेपी पूरी होने के बाद उनके पेट का स्कैन होगा। इस स्कैन के बाद पता चलेगा की कैंसर आखिर कहां तक पहुंचा है। पांच कीमोथेरपी साइकल के गुजरने के बाद वो बहुत कमजोर हो गए थे। इस कीमोथेरपी के बाद उन्हें 10 से 15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। अब तो बहुत जल्द छठवें कीमोथेरपी होने वाली हैं इस के बाद उन्हें कितने दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना होगा इसे कह पाना काफी मुश्किल है।
खबरों की मानें तो अब इरफान पूरी तरह से ठीक होकर जल्द ही भारत लौटेंगे। बॉलीवुड में सबकी दुआएं इरफान खान के साथ हैं। इरफान को 5 महीने पहले पता चला था कि उनको ये बीमारी है। इसके बाद वो अपना इलाज करवाने लंदन चले गए थे। समय-समय पर चिट्ठी लिख इरफान ने अपनी सेहत के बारे में फैंस को जानकारी भी दी।
बता दे, पिछले दिनों के इंटरव्यू में इरफान ने कहा- कैंसर का इलाज करते-करते जिंदगी को देखने के मेरा नजरिए बदल गया है। उन्होंने बात करते हुए कहा- अगर मुझे कोई मेरे बीमारी के बारे में पूछता हैं, मुझे बिल्कूल भी इस पर बात करने का मन नहीं करता।’ उन्होंने आगे कहा- फ़िलहाल में कुछ भी प्लान नहीं कर रहा हूं, क्योंकि उन्हें एहसास होता है कि लाइफ में कुछ भी निश्चित नहीं है। अपने इलाज के बारे बताते हुए इरफान ने कहा- ‘4 राउंड मैंने कीमो लिया है, अब तक मैंने 6 कीमो लेने हैं। तीसरे राउंड के बाद मेरा स्कैन हुआ था जोकि मेरे लिए पॉजिटिव साइन लाया। लेकिन अभी भी 6 राउंड बाकी हैं और इसके बाद कैसर की सही जानकरी मिल पाएंगी।’ उन्होंने कहा- ‘दुनिया में किसी की भी जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है।’