बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की आने वाली फिल्म 'कारवां' 3 अगस्त को रिलाज हो रही है। जहां एक ओर फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इरफान खान इन दिनों लंदन में अपनी रेयर किस्म की बीमारी 'न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर' का इलाज करा रहे हैं। हाल ही में इरफान ने एक न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) को दिए एक इंटरव्यू में हेल्थ इलाज की प्रक्रिया के बारे में बात जानकारी दी।
इरफान खान ने बताया, "मैंने कीमोथेरपी का चौथा साइकल पूरा कर लिया है। मुझे अभी 6 साइकल पूरे करने हैं। उसके बाद स्कैन कराना है। तीसरे साइकल के बाद मैंने स्कैन कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन 6 साइकिल के बाद होने वाला स्कैन जरूरी है, तब पता चलेगा आखिर कहां पहुंचा हूं। किसी के जीवन की कोई गारंटी नहीं है।"
इरफान खान ने आगे कहा कि 'मेरा दिमाग हमेशा ये बात मुझसे कहता है कि मुझे यह बीमारी है और मैं कुछ ही महीनों या एक साल या दो साल में मर सकता हूं। या फिर मैं इन सब बातों को पूरी तरह अनदेखा करके जिंदगी जिस ओर मुझे ले जाती है मैं वैसे ही जिऊं। जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं मानता हूं कि मैं अंधों की रेस में था। जहां मुझे काफी कुछ मिल रहा था लेकिन मैं देख नहीं सका।'
इरफान खान ने आगे कहा कि "आप चिंतन करना छोड़ देते हैं, प्लानिंग करना बंद कर देते हैं। आप जीवन के दूसरे पहलुओं पर गौर करने लगते हैं। मुझे जीवन में बहुत कुछ मिला है। इन सबके लिए बस मेरे पास एक ही शब्द है, शुक्रिया। मुझे जीवन से कोई इच्छा नहीं है, मुझे कोई प्रार्थना अब नहीं करनी है।"
इंटरव्यू में एक्टर ये पूछा गया, क्या आप इन दिनों स्क्रिप्ट पढ़ते हैं? इसके जवाब में इरफान ने इतना कहा, "नहीं, मैं किसी फिल्म की कहानी को नहीं पढ़ रहा हूं, ये सब मेरे लिए बहुत अजीब है। मेरे जीवन में अब कुछ भी तय नहीं है, कब क्या होगी इसका मुझे पता नहीं है। मैनें अपने जीवन के बारे में तमाम चीजें सोचीं थी लेकिन जहां आज हूं। वो कभी ख्याल में भी नहीं आया। मैं अब प्लानिंग नहीं करता हूं। ब्रेकफास्ट करता हूं लेकिन उसके बाद क्या करूंगा इसका प्लान नहीं करता।"
इरफान ने आगे कहा, "जैसी चीजें मेरे सामने आ रही हैं। मैं उनके साथ वैसा ही सामने आ रहा हूं। अब किसी चीज की कोई प्लानिंग नहीं कर रहा हूं। ये अनुभव नया है और बहुत अच्छा भी।"
इरफान ने कहा, 'प्लान नहीं बनाने से मुझे मदद मिल रही है। मैं तुरंत एक्शन ले रहा हूं और यह अनुभव मजेदार है। कुछ तो जिंदगी में है जिसे मैं याद भी कर रहा हूं। कभी-कभी लगता है कि थोड़ा-बहुत यह सब बनावटी भी है। जिससे कई बार मुझे चिंता भी होती है फिर मुझे लगता कि प्लान बनाना ही शायद मैं मिस कर रहा हूं। मुझे पता है क्योंकि मैं एक ऐसी दुनिया में रहता हूं जहां हर चीजें प्लान के साथ होती हैं। यह काफी अवास्तविक सा है लेकिन जिंदगी ऐसी है, रहस्यय और रोमांच से भरी और जिंदगी के पास आपको देने के लिए काफी कुछ है। हम असल में कोशिश नहीं कर रहे हैं। मैं कोशिश कर रहा हूं और मुझे इससे प्यार है।'
बता दें इरफान खान ने इस दर्दनाक अपनी बीमारी का खुलासा एक ट्वीट करके किया था। इरफान ने ट्वीट कर लिखा था, जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है। लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है। इरफान की फिल्म कारवां बड़े पर्दे पर रिलीज होने की जा रही है। वहीं दूसरी ओर इरफान अपनी रियल लाइफ की फिल्म में कई क्रिटिकल सीन के शॉट दे रहे हैं।