बड़े बाजार के रूप में उभरा चीन बॉलीवुड के लिए वरदान साबित हो रहा है। पिछले वर्ष से शुरू हुआ यह सिलसिला गति पकड़ चुका है। इस बुधवार को चीन में बॉलीवुड के पाँचवें खान इरफान खान की ‘हिन्दी मीडियम’ ने अपने कदम रखे और क्या खूब रखें। अपने कदमों के वजन से इरफान खान ने चीनी बॉक्स ऑफिस को पूरी तरह से धो डाला है।
इरफान और सबा कमर स्टारर हिंदी मीडियम ने दो दिनों में 63.06 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो चुकी है। अपने दो दिन के कारोबार से इस फिल्म ने बॉलीवुड के आमिर खान और सलमान खान की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि यह फिल्म आमिर खान की सीक्रेट सुपर स्टार से पीछे रह गई है। ‘दंगल’ ने दूसरे दिन 4.69 मिलियन डॉलर यानि 30 करोड़ 30 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। ‘बजरंगी भाईजान’ ने दूसरे दिन 3.11 मिलियन डॉलर यानि 20 करोड़ 22 लाख रूपये की कमाई की थी और सीक्रेट सुपरस्टार को दूसरे दिन 10.49 मिलियन डॉलर यानि 66 करोड़ 95 लाख रूपये मिले थे। जबकि करीब चार हजार स्क्रीन्स में रिलीज हुई ‘हिन्दी मीडियम’ ने दूसरे दिन 6.28 मिलियन डॉलर यानि 40 करोड़ 81 लाख रूपये का कलेक्शन किया है।
चीन के बॉक्स ऑफि़स पर फिल्म ने अब तक 9.70 मिलियन डॉलर यानि 63 करोड़ छह लाख रूपये की कमाई कर ली है। साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित व दिनेश विजन द्वारा निर्मित हिंदी मीडियम ने चीन में पहले दिन 3.39 मिलियन डॉलर यानि 22 करोड़ छह लाख रूपये का कलेक्शन किया था, दूसरे दिन उसने 83.63 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल लिया।