IIFA 2018: रेखा ने इस एक्टर से पूछा, आप किस गाने पर मुझे डांस करते देखना चाहेंगे

बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा 20 साल बाद स्टेज पर परफॉर्मेंस करके फैन्स को सरप्राइज
देने वाली है। वह इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकैडमी अवॉर्ड्स (आइफा) में ठुमके लगाने वाली हैं। हालांकि, वह पुराने गानों पर डांस करेंगी या नए गानों पर इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है। मुंबई में आइफा-2018 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इस बात की जानकारी दी। साथ ही रेखा को स्टेज पर बुलाकर यह भी पूछा कि वह किस गाने पर परफॉर्म करने वाली हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'आपको पूछना चाहिए कि ये (दर्शक) मुझे किस गाने पर डांस करते देखना चाहते हैं।' इससे पहले रेखा ने 31 जनवरी, 1998 को आयोजित 43वें फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। उन्होंने 'ये क्या शहर है दोस्तों', 'इन आंखों की मस्ती', 'सलाम-ए-इश्क' और 'दिल चीज क्या है' गानों पर ठुमके लगाए थे।

रेखा के अलावा बॉबी देओल की परफॉर्मेंस भी आइफा-2018 की रौनक में चार चांद लगायेंगे। वह फिल्म 'सोल्जर', 'रेस-3' और 'गुप्त' के गानों पर डांस करेंगे। इसके अलावा वरुण धवन, रणबीर कपूर, कृति सेनन भी लोगों का मनोरंजन करेंगे। वहीं शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना को सौंपी गई है। इवेंट का आयोजन बैंकाक में 22 से 24 जून तक होगा।

बॉबी देओल के शर्टलेस लुक पर वरुण धवन का कमेंट

आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वरुण धवन ने माइक संभाल लिया। माइक संभालते ही वरुण धवन ने सबसे पहले बॉबी देओल का जोरदार स्वागत किया। अपने प्रति वरुण धवन के इस प्यार को देखकर बॉबी का दिल भी गद-गद हो गया और उन्होंने वरुण का शुक्रिया अदा किया। वरुण धवन ने बॉबी देओल की तारीफ तो की लेकिन वो उनकी टांग खिंचाई में भी पीछे नहीं रहे। दरअसल बॉबी देओल बता रहे थे कि, वो लगभग 7 साल के बाद आईफा में परफॉर्म करने जा रहे हैं लेकिन उनको किसी प्रकार की नर्वसनेस नहीं हो रही है। वो काफी कॉन्फिडेंट फील कर रहे हैं। बॉबी जब यह कह ही रहे थे तभी वरुण ने उनकी बात काटी और कहा, ‘आपके कपड़ों के साथ-साथ आपकी नर्वसनेस भी आपसे दूर जा रही है।’

बता दे, एक्टर बॉबी देओल फिल्म 'रेस 3' से लंबे समय बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। बॉबी देओल ने फिल्म के लिए काफी मेहनत भी की है जो कि ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान की इस फिल्म से बॉबी देओल दर्शकों के बीच सफल वापसी करने में कामयाब रहेंगे। 'रेस 3' 15 जून को रिलीज हो रही है।