बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन फिल्म 'काबिल' के बाद सुपर 30 में नजर आने वाले हैं। वही खबर की माने तो ऋतिक के अपोजिट हिरोइन भी तय कर ली गई है और वो और कोई नहीं कुमकुम भाग्य फेम टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर है। सुपर 30 फिल्म के लिए तमाम एक्ट्रेस ने ऑडिशन दिया था लेकिन मेकर्स ने मृणाल ठाकुर को साइन किया। फिल्म में वो ऋतिक के पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। इस बॉयोपिक फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए निर्माता विकास बहल और कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबरा ने 15000 स्टूडेंट्स का भी ऑडिशन लिया था जिसमे से मात्र 78 लोगों को चुना गया है।
बता दें, सुपर 30 बिहार के एक टीचर आनंद कुमार पर बायोपिक है जो आईआईटी के लिए बच्चों को फ्री कोचिंग देते हैं। आनंद एक मेथमेटिकल गुरु हैं और उनके संस्थान से हर साल कई छात्र इंडियन इस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एंट्रेस पास कर प्रवेश लेते हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित सुपर 30 विकास बहल द्वारा निर्देशित है। ऋतिक रोशन द्वारा अभिनीत यह फिल्म 23 नवंबर, 2018 को नज़दीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।