बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म खेल पर आधारित है। इस फिल्म से टीवी की मशहूर नागिन मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। कागती द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत हुआ है। इसमें अमित साध भी प्रमुख भूमिका में हैं।
अक्षय की यह फिल्म भारत को मिले पहले ओलम्पिक पदक की कहानी पर आधारित है। 1948 में आयोजित हुए 14वें संस्करण में भारत की हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। ‘गोल्ड’ के प्रमोशन को लेकर इन दिनों अक्षय कुमार लगातार मीडिया के साथ मुलाकात कर रहे हैं। वही फिल्म के प्रमोशन को लेकर अक्षय ने शुक्रवार को ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ सवाल-जवाब के एक सत्र में हिस्सा लिया। एक उपयोगकर्ता ने उनसे पूछा कि वह ट्रोल्स से कैसे निपटते हैं?
इस पर अक्षय ने ट्वीट किया, "मैं इनके साथ वही करता हूं जैसा धौंस जमाने वालों के साथ करता हूं.. इन्हें नजरअंदाज करता हूं।"
एक अन्य यूजर ने पूछा कि उन्हें युवा पीढ़ी में उनके जैसा कौन लगता है तो उन्होंने रणवीर सिंह का नाम लिया।
'हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' और 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अक्षय से यह पूछे जाने पर कि अगर वह कलाकार नहीं होते तो क्या होते, उन्होंने कहा, "मैं या तो सेना में शामिल होना चाहता या फिर युवाओं को मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण देता।"
इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ फॉलोअरअक्षय कुमार ने मंगलवार को अपने फैंस के लिए इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। बता दे, अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर दो करोड़ फॉलोअर्स हो जाने पर खुशी को जाहिर करते हुए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। अक्षय कुमार ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''हैरान हूं कि मैं किस चीज का जश्न मना रहा हूं। आपके साथ इस बात को साझा कर खुश हूं कि हम अब दो करोड़ लोगों का परिवार हो गए हैं। मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया।''