बॉलीवुड की सुपरहिट माँ और उनकी फ्लॉप बेटियां

बॉलीवुड जिसे अदाकारी के लिए जाना जाता है। उसमें भी कई बार देखा गया है कि कलाकार का बेटा या बेटी भी कलाकार ही बनेगा। लेकिन ऐसा जरूरी तो नहीं कि एक्टिंग का टेलेंट सभी में हो और इस टेलेंट की कमी के कारण कई बड़े कलाकारों के बच्चों को भी निराशा झेलनी पड़ती हैं। ऐसा बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में भी देखा गया है कि उनकी बेटियों ने एक्टिंग में अपना हाथ ज़माने की कोशिश करी लेकिन दर्शकों और इंडस्ट्री ने उन्हें नकार दिया। आज हम आपको बॉलीवुड की सुपरहिट माँ और उन्ही की फ्लॉप बेटियों की जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं।

* हेमा मालिनी-ईशा देओल :

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के ख़ूबसूरती का जादू आज भी बरकरार है। 70-80 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली हेमा मालिनी की पॉप्युलैरिटी का आलम यह था कि कई हीरो तक उन पर फिदा हो गए थे और उनसे शादी करना चाहते थें। हेमा मालिनी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में होती थी, मगर अफसोस की उनकी एक्टिंग के थोड़े-से गुण भी बेटी ईशा देओल में नहीं आ पाए। चंद बॉलीवुड फिल्मों में किस्मत आज़माने के बाद जब बात नहीं बनी तो ईशा ने बॉलीवुड को अलविदा कहने में ही भलाई समझी। उनकी एक भी फिल्म सफल नहीं हो पाई। फिलहाल ईशा को अपने नन्हें मेहमान का इंतज़ार है, जी हां, ईशा देओल जल्द ही मां बनने वाली हैं।

* डिंपल कपाड़िया-ट्विंकल खन्ना :

पहली फिल्म बॉबी से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली डिंपल ने भी लंबे समय तक बॉलीवुड पर राज किया। डिंपल के स्टाइल को तो लोग फिल्म के तुरंत बाद ही फॉलो करने लगे थे, लेकिन उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना दर्शकों को आकर्षित करने में सफल नहीं रही। 13 फ्लॉप फिल्में करने के बाद ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी कर लीं।

* माला सिन्हा-प्रतिभा सिन्हा :

60 के दशक की मशहूर हीरोइन माला सिन्हा ने भी लंबे अरसे तक बॉलीवुड में सफल पारी खेली। आज भी लोग माला सिन्हा को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए याद करते हैं, लेकिन उनकी बेटी को शायद ही लोग पहचानते होंगे। फिल्म राजा हिन्दुस्तानी का परदेसी-परदेसी गाना याद है आपको, इस गाने में जो लड़की बंजारन बन कर डांस कर रही थी वो कोई और नहीं बल्कि माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा थी। प्रतिभा ने ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे रोल किए है।

* तनुजा-तनीषा मुखर्जी :

तनुजा अपने ज़माने की हिट हीरोइन थीं, लोग उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के कायल थें, उनकी बड़ी बेटी काजोल भी किसी पहचान की मोहताज नहीं है, काजोल ने भी कई हिट फिल्में की हैं, मगर तनुजा की छोटी बेटी तनीषा का करियर कुछ ठीक नहीं चला। तनीषा ने बॉलीवुड में इक्का-दुक्का फिल्में की तो ज़रूर, मगर दर्शकों को तनीषा की एक्टिंग कुछ खास पसंद नहीं आई। कुछ फ्लॉप फिल्मों के बाद वो भी बॉलीवुड से दूर ही हो गई

* शर्मीला टैगोर-सोहा अली खान :

सिल्वर स्क्रीन पर बिकनी पहनने वाली पहली हीरोइन थी शर्मीला टैगोर। 70 के दशक में शर्मीला की गिनती बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में होती थी। राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी लोगों को काफी पसंद थी, लेकिन शर्मीला की बेटी सोहा अली खान वो जादू नहीं बिखेर पायी जो उनकी मां ने बिखेरा था। कभी-कभार वो कुछ फिल्मों में नज़र आ जाती हैं, मगर आजतक वो एक हीरोइन के रूप में अपनी पहचान नहीं बना पाईं।