गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार को लोकप्रिय बॉलीवुड हस्तियों ने अपने प्रशंसकों, मित्रों और परिवार के सदस्यों के लिए प्यार और समृद्धि की कामना की। दिग्गज सितारों में लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, श्रीदेवी और अजय देवगन आदि ने शुक्रवार को ट्विटर पर शुभकामनाएं दीं।
लता मंगेशकर :मंगलमूर्ती मोरया. आप सभी को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ |
अमिताभ बच्चन :गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं! इस दिन की पूर्व संध्या में गणेशजी हमारे घरों में प्रवेश करेंगे।
अनिल कपूर :एक और वर्ष खुशी के साथ बीता, बप्पा का आशीर्वाद देने के लिए शुक्रिया। आप सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई! गणपति बप्पा मोरया!
रितेश देशमुख : गणेश चतुर्थी की बधाई! बप्पा आपको खुशियां, प्रेम और समृद्धि के साथ आशीर्वाद दे। गणपति बप्पा मोरया!
अनुपम खेर : गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आप सबको बहुत बहुत शुभकामनायें। सुख, शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना।
अजय देवगन :गणपति बप्पा मोरया। हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
सोनाक्षी सिन्हा :गणपति बप्पा मोरया! चलो उत्सव शुरू करें..
अनुष्का शर्मा : भगवान गणेश आपको और आपके परिवार को स्वास्थ्य, धन और ज्ञान के साथ आशीर्वाद दे! हैप्पी गणेश चतुर्थी!
प्रियंका चोपड़ा : गणपति बप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी की बधाई!
डायना पेंटी : सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई! भगवान गणेश का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे।
सुशांत सिंह राजपूत : हैप्पी गणेश चतुर्थी, गणेशजी बहुत खुशियाँ और अच्छे स्वास्थ्य के साथ आपके जीवन को भरते रहे!!
श्रीदेवी : गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी को तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं!
जूही चावला :इस वर्ष हम गणेश चतुर्थी ऐसे मनाएं, जिससे भगवान और पर्यावरण को हम पर गर्व हो।
फरहान अख्तर :गणेश चतुर्थी की बधाई। भगवान आपके जीवन में प्रेम, समृद्धि, शांति और खुशियां लाए।