वर्ष 2018 में कई बड़ी फिल्मों का आपस में टकराव हो रहा है। इस वर्ष बड़े सितारों और छोटे सितारों की फिल्मों का टकराव आम है। ऐसा ही एक टकराव 11 मई को होने जा रहा है, जहाँ पर बॉलीवुड की राजकुमारी आलिया भट्ट, बॉलीवुड के हीरो नं. 1 उर्फ गोविन्दा से टकराव मोल लेंगी। इन दोनों सितारों की फिल्में—राजी और फ्राई डे एक ही दिन प्रदर्शित हो रही हैं।
गत वर्ष फिल्मों में अपनी वापसी का असफल प्रयास कर चुके गोविन्दा इस वर्ष एक और फिल्म 'फ्राई डे' से अपने करियर को सफल बनाने चाह रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में वरुण शर्मा भी हैं, जो हाल ही में फुकरे रिर्टन्स में दिखायी दिए थे। वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट की इस वर्ष प्रदर्शित होने वाली एकमात्र फिल्म ‘राजी’ है जिसमें वे विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। इन दोनों फिल्मों को लेकर वैसे तो कोई सोच नहीं है फिर भी यह कहा जा सकता है कि इसमें बाजी आलिया भट्ट के हाथ में रहेगी।
‘राजी’ का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है, जिनकी पिछली फिल्म ‘तलवार’ बहुत सराही गई थी। वहीं ‘फ्राई डे’ का निर्देशन अभिषेक डोगरा ने किया है जो इससे पहले सोनम कपूर अभिनीत ‘डॉली की डोली’ नामक हादसा रच चुके हैं।
निर्देशिका मेघना गुलजार की ‘राजी’ हरिंदर सिक्का की मशहूर किताब ‘सहमत’ पर आधारित है। यह एक थ्रिलर है, जबकि फ्राई डे हास्य फिल्म है। दोनों फिल्मों का जोनर अलग-अलग है ऐसे में इनके दर्शक आपस में बंटेंगे नहीं, फिर भी सिनेमाघरों में आलिया भट्ट की ‘राजी’ को ज्यादा दर्शक मिलेंगे। इस फिल्म को लेकर आलिया बहुत उत्साहित हैं। उनका कहना है कि मुझे ऐसा लगता है कि फिल्म राजी में दर्शक मुझे एकदम अलग ही अवतार में देखेंगे। यह फिल्म मेरी अब तक की बाकी फिल्मों से काफी अलग है। यह पहला मौका है जब मैं एक पीरियड फिल्म कर रही हूँ, जो कि एक सच्ची घटना पर आधारित है।