'ओमर्टा' का पोस्टर रिलीज, आतंकवादी उमर सईद शेख बने राजकुमार राव

'न्यूटन', 'बरेली की बर्फी' और 'शादी में जरूर आना' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले राजकुमार राव की फिल्म 'मेंटल है क्या' का कुछ दिन पहले पोस्टर रिलीज़ किया गया था। इसके बाद अब राजकुमार राव की एक और फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया है। फिल्म का नाम 'ओमर्टा' है जिसका निर्देशन ‘शाहिद’ और ‘अलीगढ़’ जैसी बेहतरीन फिल्मों को दर्शकों से रूबरू करवाने वाले निर्देशक हंसल मेहता कर रहे है। 'ओमर्टा' आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की कहानी पर आधारित है। ओमर्टा के इस नए पोस्टर में राजकुमार राव नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं और किसी ने उन्हें अपनी गन प्वाइंट पर रखा हुआ है। पोस्टर में लिखा गया है- कोड ऑफ सायलेंस। इसके अलावा पोस्टर में टेरर, टेररिस्ट, डेफिनिशन, साइकोलॉजी जैसे शब्द लिखे हुए हैं। फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि फिल्ममेकर हंसल मेहता और राजकुमार राव फिर से लोगों को सरप्राइज करने वाले हैं, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे। इस फिल्म को बुसान फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टिफ) में क्रिटिक्स के शानदार रिव्यूज भी मिल चुके हैं।

'ओमर्टा' आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की कहानी पर बेस्ड है। बता दें कि ये हंसल मेहता और राजकुमार राव की साथ में चौथी फिल्म है। इससे पहले दोनों फिल्म सिटी लाइट्स, शाहिद और अलीगढ़ में साथ काम कर चुके हैं। यह फिल्म 20 अप्रैल, 2018 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म की कहानी आतंकवादी अहमद ओमर सईद शेख पर आधारित है। बता दें, ओमर सईद ने साल 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल को पाकिस्तान में किडनैप करवाया था और उसकी हत्या करवा दी थी। विदेशी पत्रकार की हत्या करने के आरोप में ओमर को मौत की सजा भी सुनाई गई लेकिन उसे कभी फांसी नहीं दी जा सकी। वह आज भी जिंदा है।