ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म 'सुपर 30' उनके करियर में एक नया अध्याय जोड़ने वाली है। इसमें वह एक शिक्षक की भूमिका निभाएंगे। जिसके सिलसिले में इन दिनों वो वाराणसी में शूटिंग कर रहे है। बता दें कि फिल्म कोचिंग सेंटर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक है। आनंद कुमार ने कहा, 'मैं खुश हूं कि ऋतिक इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगे। वह अपने काम को लेकर काफी समर्पित रहते हैं। उनकी कहानी भी काफी प्रेरणादायक है।' हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। फिल्म को प्रोड्यूस कर रही फैंटम फिल्म्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस को जारी किया है। लुक को शेयर करके उसे कैप्शन दिया गया, “बनारस के पहले पन्नों से। आनंद कुमार के रूप में ऋतिक रोशन।” लुक की बात की जाए तो ऋतिक रोशन हूबहू आनंद कुमार जैसे ही दिख रहे हैं। इस नए लुक में ऋतिक घनी दाढ़ी रखे नजर आए। वहीं इसी के साथ उनके बाल भी बिखरे नजर आ रहे हैं। हलकी सी स्माइल के साथ ऋतिक इस किरदार में ढले हुए नजर आ रहे हैं।
बता दे, विकास बहल के निर्देशन में बनने जा रही ‘सुपर 30’ की शूटिंग वाराणसी, रामनगर और अहरौरा सहित कई जगहों पर होनी है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स के सहयोग से बनने जा रही यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी बिहार के रहने वाले आनंद कुमार पर आधारित है, जो हर साल ऐसे 30 बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े हैं। उनकी कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं। आनंद इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से सम्मानित हो चुके हैं।