विवादों में फसी जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते', पूरी टीम पर FIR दर्ज

परमाणु के बाद जॉन अब्राहम की एक और फिल्म ' सत्यमेव जयते' विवादों में फसती नज़र आ रही है। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक धार्मिक त्योहार के दृश्य को लेकर हैदराबाद में जॉन अब्राहम और फिल्म की टीम पर एफआईआर दर्ज की गई है। गौरतलब है कि सत्यमेव जयते का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं। फिल्म में जॉन के अलावा मनोज बाजपेयी भी हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी है।

एक अखबार के अनुसार बीजेपी नेता सैयद अली जाफरी ने शिया समुदाय की भावनाओं को कथित रूप से चोट पहुंचाने के लिए जॉन की फिल्म के खिलाफ एफआईआर फाइल की है। बीजेपी अल्पसंख्यक फ्रंट के महासचिव सैयद अली ने यह मामला हैदराबाद में दर्ज कराया है।

- सैयद ने शिकायत में लिखा है कि फिल्म के ट्रेलर में शिया समुदाय के त्योहार मुहर्रम को गलत अंदाज में दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में एक सीन है, जिसमें शिया समुदाय के सदस्य मातम मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

- सैयद ने कहा कि है- "मातमी जुलूस का सहारा लेते हुए फिल्म का अभिनेता एक खून करता है। इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं।"


- बीजेपी नेता सैयद अली ने सीबीएफसी के मुंबई स्थित ऑफिस में भी शिकायत भेजी है। सैयद का कहना है कि फिल्म से यह दृश्य हटाया जाए। अगर फिल्म से यह सीन नहीं हटाया जाता है तो सैयद की पार्टी फिल्म को रिलीज नहीं होने देगी। साथ ही फिल्म के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन किया जाएगा।

भ्रष्टाचार को उजागर करती है फिल्म की कहानी


केस से जुड़े एक वकील ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए बयान में कहा कि फिल्म भ्रष्टाचार की कहानी है। इसलिए इसे बिना मुहर्रम के जुलूस के फिल्माया जा सकता था। कहानी का इस त्योहार से कुछ लेना देना नहीं है।

- इस दृश्य से एक विशेष धर्म संप्रदाय की भावनाएं आहत हो रही हैं। इसलिए इसे फिल्म से हटा लेना बेहतर होगा।