Tanushree-Nana Controversy: फराह खान ने दिया नाना पाटेकर का साथ, फोटो शेयर कर लिखा...

साल 2005 में अपनी फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में अपने बोल्ड सीन देने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मचा देने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता Tanushree Dutta इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। इस बार अपनी कोई फिल्म को लेकर नहीं बल्कि नाना पाटेकर Nana Patekar के ऊपर लगाये गए छेड़छाड़ के आरोप के चलते एक बार फिर इस एक्ट्रेस को लाइमलाइट में लाकर खड़ा कर दिया है। तनुश्री दत्ता के आरोपों ने पूरे बॉलीवुड में एक भूचाल सा ला दिया है। तनुश्री ने नाना पाटेकर को लेकर एक इंटरव्यू में कहा है कि नाना पाटेकर का महिलाओं से अभद्रता का लंबा इतिहास रहा है। इंडस्ट्री भी तनुश्री के आरोपों के बाद दो फाड़ नजर आ रही है। कई सेलेब्स तनुश्री के सपोर्ट में सामने आए हैं तो कुछ ने नाना पाटेकर के साथ खड़ा रहने में ही अपनी भलाई समझी है। इन्हीं में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान भी शामिल हैं। फराह ने खुलकर नाना के पक्ष में तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर नाना का समर्थन किया है। हालांकि, फराह के इस निर्णय से तनुश्री दत्ता भी चकित हैं।

दरअसल फरा​ह खान ने नाना पाटेकर के समर्थन में खड़े होने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। फराह ने नाना पाटेकर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए चुटीले अंदाज में लिखा है 'नाना पाटेकर इंस्टाग्राम पर पहली दफा'। हालांकि इस तस्वीर में 'हाउसफुल 4' की टीम भी नजर आ रही है, लेकिन ऐसे वक्त में जब नाना विवादों में घिरे हुए हैं फराह की ये पोस्ट किसी के गले नहीं उतर रही है। खुद तनुश्री दत्ता भी फराह खान की इस पोस्ट से चकित है। अभिनेत्री के प्रवक्ता ने इस बारे में बात करते हुए कहा- 'फराह की इंस्टाग्राम पोस्ट ने उन्हें (तनुश्री) चकित कर दिया है। महिला होने के बावजूद फराह ने हाउसफुल 4 के लिए नाना पाटेकर के साथ जाकर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है।' इतना ही नहीं तनुश्री दत्ता के प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि घटना के 10 साल बाद भी नाना पाटेकर अभिनेत्री को कोर्ट ले जाने की धमकियां देकर शोषण करने की ही कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुद को नाना पाटेकर का वकील बता रहा एक शख्स तनुश्री के करीबियों और मीडिया को जाकर कह रहा है कि वह तनुश्री को लीगल नोटिस भेज रहे हैं। ये दरअसल डराने ओर चुप करवाने की कोशिश ही है।

नाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोड़कर ने कहा है, 'तनुश्री ने गलत अरोप लगाए हैं और वह झूठ बोल रही हैं। इसलिए उन्‍हें हमारी तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है। हम उन्‍हें आज शाम तक नोटिस भेज देंगे। इसके जरिए हम उनसे उनकी गलत बयानबाजी के लिए माफी मांगने की बात कह रहे हैं।' बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान उनके साथ यौन शोषण किया। नाना ने जबर्दस्ती उस गाने का हिस्सा बनने की बात की जिसमें उनकी जरूरत ही नहीं थी। वहीं, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से ऐसे स्टेप डालने को कहा जिसके जरिए वो तनुश्री को गलत तरीके से छू सकें।

बता दें कि तुनश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि लगभग 10 साल पहले 'हॉर्न ओके प्लीज' नाम की फिल्म में एक स्पेशल गाना करने वाली थीं। जब वो इस गाने की रिहर्सल सेट पर कर रही थीं तो उन्हें नाना पाटेकर की हरकतें ठीक नहीं लगी। इसकी जानकारी जब तनुश्री ने फिल्म के निर्माताओं को दी तो उन्होंने नाना का ही साथ दिया। तनुश्री ने आरोप लगाया है कि नाना पाटेकर के बारे में हर कोई जानता है। उनका बर्ताव औरतों के प्रति अपमानजनक रहा है। इंडस्ट्री के लोग उनके बारे में सब जानते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ मार-पीट, छेड़छाड़ की है। औरतों के प्रति उनका व्यवहार हमेशा क्रूर रहा है, लेकिन किसी भी पब्लिकेशन ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं लिखा। तनुश्री ने कहा अकेले नाना ही नहीं बल्कि कई बड़े फिल्ममेकर्स और एक्टर्स का भी महिलाओं को लेकर यही रवैया रहा है, लेकिन एक्टर्स सिर्फ ये सोचकर चुप्पी साध लेते हैं कि कुछ कहने का सीधा असर उनके करियर पर पड़ेगा। तनुश्री के मसले पर जहां अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सलमान खान जैसे सितारों ने चुप्पी साध ली है, वहीं ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर, सोनम के आहूजा, श्रुति सेठ, फरहान अख्तर, ट्विंकल खन्ना और अनुराग कश्यप जैसे सेलेब्स खुलकर तनुश्री के पक्ष में आकर खड़े भी हुए हैं।

बता दें कि तनुश्री दत्ता के इन आरोपों पर अब नाना पाटेकर का भी बयान सामने आ चुका है। नाना पाटेकर का कहना है कि तनुश्री का आरोप बेबुनियाद हैं और इस मामले को लेकर मैं कोर्ट तक जाऊंगा। नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों के जवाब में टाइम्स नाउ से कहा कि वे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के बारे में सोच रहे हैं और उस समय मौजूद फिल्म यूनिट से भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। नाना पाटेकर ने कहा, "यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है? उस समय सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग मौजूद थे। मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्यवाही हो सकती है। लोग कुछ भी कह सकते हैं। मैं अपना काम करना जारी रखूंगा।" तनुश्री दत्ता ने उनके चैरिटी वर्क को लेकर भी उंगली उठाई थी और कहा था कि वे अपने खराब व्यवहार को छिपाने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं।