जेपी दत्ता अपनी नई फिल्म ‘पलटन’ के जरिए एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था और अब फिल्म का पहला गाना रिलीज़ किया गया है। रिलीज होने के कुछ ही देर में इस फिल्म को लगभग 21 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे। इस मल्टीस्टारर फिल्म के जरिए साल 1967 में हुई भारत-चीन युद्ध की कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म का यह पहला गाना इसका टाइटल ट्रैक भी है। गाने के वीडियो में आप भारतीय सेना के जवानों के रूप में नजर आ रहे सोनू सूद, अर्जुन राजपाल आदि को युद्ध की तैयारी करते हुए देखा जा सकता है। गाने के बोल काफी अच्छे हैं। देश के लिए मर मिटने वाले जवानों की कहानी और उनकी मेहनत इस गाने में साफ नजर आ रही है।
जवान कैसे अपने देशवासियों के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर देश की सरहदों पर खड़े रहते हैं। ऐसे में इस गाने के बोल कहते हैं, 'पलटन ओ पलटन, तेरे लिए लाए हम तन मन...वंदे मातरम'। आपको याद दिला दें कि इस फिल्म में एक बार फिर लेखक जावेद अख्तर और संगीतकार अनु मलिक की जोड़ी साथ आई है। इससे पहले इस जोड़ी ने जेपी दत्ता की फिल्म 'बोर्डर' (1997) और फिर 'एलओसी कारगिल' (2003) में भी अपनी कलम और संगीत का जादू दिखाया था। इस गाने को गाया है दिव्या कुमार, इरफान, आदर्श और खुदा बख्श ने। लगभग 15 सालों बाद अनु मलिक, जावेद अख्तर और जेपी दत्ता की जोड़ी 'पलटन' के लिए फिर से साथ आई है। इस गाने की शूटिंग लद्दाख में -20 डिग्री टैम्प्रेचर में हुई है। इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें आपको एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आने वाले है। इस फिल्म के जरिए काफी लम्बे समय के बाद जैकी श्रॉफ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। वहीं अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धार्थ कपूर, लव सिन्हा, ईशा गुप्ता, सोनल चौहान और दीपिका कक्कड़ ने इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।