Deepika-Ranveer Wedding : दीपिका और रणवीर नहीं लेंगे शादी में गिफ्ट, रिसेप्‍शन के कार्ड में मेहमानों के लिए रखी ये शर्त

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कल इटली में लेक कोमो के विला दे बलबियानेलो (villa del balbianello) में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जिसकी लिए तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है।यह शादी भले ही इटली में हो रही है, जहां दीपिका और रणवीर के करीबी ही पहुंच पाएंगे, लेकिन यह जोड़ी भारत आ कर मुंबई और बेंगलुरू में रिसेप्शन होगा। जिसके लिए दोनों ने दोस्त और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों को न्यौता भेजा है। mid-day की खबर के मुताबिक, रणवीर-दीपिका शादी में मेहमानों से कोई गिफ्ट नहीं लेंगे। गिफ्ट की जगह मेहमान दीपिका पादुकोण के लिव लव लाफ फाउंडेशन में पैसे डोनेट कर सकते हैं। यह फाउंडेशन मेंटल हेल्थ के मुद्दे को समर्पित है। यह एक ऐसी संस्था है जो दिमागी स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर बातचीत कर उनके हल निकालने की दिशा में काम करती है। दीपिका पादुकोण खुद डिप्रेशन की मरीज रह चुकी हैं और इसके बारे में खुलकर बात करती रही हैं। उन्‍होंने अक्‍सर कई मौकों पर इस समस्‍या पर बात करने और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी भ्रांतियों के विरोध में अपनी बात रखी है।

मुंबई में 28 नवंबर को होने जा रहा यह रिसेप्शन ग्रैंड हयात होटल में होगा। दीपिका और रणवीर की मुंबई के रिसेप्‍शन का यह कार्ड सोशल मीडिया पर उनके फैन पेज ने शेयर किया है।

बता दे, इन दोनों का परिवार शादी की जगह से कुछ मिनट की दूरी पर बने एक होटल में रहा रहा है। खबर है कि दीपिका और रणवीर की शादी दो अलग-अलग रीतियों से होने जा रही है। पहले ये जोड़ी कोंकणी अंदाज में शादी करेगी और फिर 15 नवंबर को यह दोनों सिंधी अंदाज में शादी करेंगे। कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में 30 गेस्ट होंगे। ऐसे में मेहमानों के नामों को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे हैं। हाल ही में जोड़ी फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, फराह खान के घर वेडिंग का न्यौता देने पहुंची थी। इटली में शादी के बाद मुंबई और बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी होगी। कपल ने आग्रह किया है कि अगर गेस्ट गिफ्ट देना चाहते हैं तो संस्था में डोनेट कर दें। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की चर्चा हर जगह हो रही है। ट्विटर पर भी #DeepVeerWedding, #RanveerKiShaadi और #DeepikaKiShaadi ट्रेंड कर रहा है। लेक कोमो में उनकी शादी होने जा रही है। वहां की तैयारियों की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही है। शादी नो इंटरनेट जोन में होगी। ताकी कोई शादी की तस्वीर और पर्सनल तस्वीरें शेयर न कर सके। जैसे विराट-अनुष्का की शादी में हुआ था ठीक वैसा ही दीपिका-रणवीर की शादी में होगा।

खबरों के मुताबिक, वेडिंग वेन्यू से 45 मिनट की दूरी पर एक रिजॉर्ट में मेहमानों को रोका गया है। गेस्ट को शादी के दिन गोल्फ कार्ट के जरिए शादी स्थल पर पहुंचाया जाएगा। खबरें ये भी आ रही हैं कि संगीत और महंदी सेरेमनी में हर्षदीप कौर परफॉर्म करेंगी।