'पद्मावत' सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद बप्पा के दरबार पहुंची दीपिका पादुकोण

सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत फिल्‍म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह अपने आदेश में कोई बदलाव नहीं करेगा और सभी राज्‍यों को आदेश का पालन करने को कहा है। इसके बाद यह फिल्म पूरे देश में 25 जनवरी को ही रिलीज होगी।

दोनों राज्यों ने फिल्म के रिलीज होने पर कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए अदालत के फैसले पर पुनर्विचार के लिए सोमवार को याचिका लगाई थी। मगंलवार को इस पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

कोर्ट ने कहा कि आप कुछ संगठनों की धमकी का हवाला दे रहे हैं ऐसी याचिका पर हम सुनवाई क्यों करें। फिल्म को सर्टिफिकेट मिला है और कोर्ट ने रिलीज करने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद अब पूरे देश में पद्मावत को रिलीज करना ही होगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्रसिंह कालवी ने कहा कि आज पद्मावती शर्मिंदा हो गई।

दीपिका पादुकोण मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धी विनायक मंदिर पहुंची

वही सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद खुश होकर फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धी विनायक मंदिर पहुंची। दीपिका ने बप्पा के सामने मत्था टेकते हुए फिल्म 'पद्मावत' के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान मंदिर के बाहर मीडिया का जमावड़ा देखने को मिला। कड़ी चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच दीपिका ने मंदिर में प्रवेश किया। 'पद्मावती' उर्फ़ दीपिका इस दौरान पत्रकारों के सवालों से भी बचती नजर आईं।