निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की सफलता के बाद दीपिका पादुकोण को ऐसा लगने लगा है कि अब फिल्में सिर्फ नायक के भरोसे नहीं बल्कि नायिका के बलबूते पर सफल होती हैं। शायद इसी सोच के चलते उनका मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स को अपनी फीस कम करनी होगी। गौरतलब है कि पद्मावत के लिए दीपिका पादुकोण को रणवीर सिंह और शाहिद कपूर से ज्यादा मेहनताना दिया गया है। रणवीर को 8 करोड़ और शाहिद कपूर को 6 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि दीपिका को 11 करोड़ रुपये। नेहा धूपिया के टॉक शो में दीपिका ने माना था कि पद्मावत में उन्हें रणवीर और शाहिद कपूर से ज्यादा फीस मिली है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
हाल ही दिल्ली टाइम्स को दिए अपने एक साक्षात्कार में दीपिका से जब पूछा गया कि आप हीरोइनों की फीस बढ़ाने को लेकर किस तरह की पहल करेंगी। इस पर दीपिका ने कहा—मैं यही कहूंगी कि मेल एक्टर्स को अपनी फीस को कम करना होगा। अगर हम चाहते हैं कि इंडस्ट्री सफल हो, तो मेल एक्टर्स को अपनी फीस कम करनी ही होगी। हाईएस्ट पेड सुनने में अच्छा लगता है, मगर कई बार ये फिल्म पर भार होता है। उनका कहना था कि मैं नहीं जानती कि दूसरी हीरोइनों को कितनी फीस मिल रही है, मगर मुझे जो मिल रही है, उससे मैं बहुत खुश हूँ और मैं इसके काबिल हूँ।
अपने साक्षात्कार में उन्होंने यह भी कहा है कि मुझे खुशी इस बात की हैै कि पद्मावत बॉलीवुड की सबसे महंगी नायिका प्रधान फिल्म है, जो अब तक नहीं बनी। ऐसे में इसकी बॉक्स ऑफिस सफलता बहुत मायने रखती है। निर्माता अब देख रहे हैं कि एक हीरोइन को केन्द्र में रखकर भी 200 करोड़ की फिल्म बनाई जा सकती है और वह उसे रिकवर करने की हिम्मत भी रखती है। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं है। ‘पद्मावत’ के बाद दूसरी हीरोइनों को लेकर भी महंगी और दमदार विषय वाली फिल्मों का रास्ता खुल जाएगा।