दीपिका और रणवीर के सूत्रों ने बताया कि शादी 20 नवंबर को फिक्स हुई है। इटली के लेक कोमो नाम की जगह पर दीपिका -रणवीर सात फेरे लेंगे। मेहमानों की बात करें तो दीपिका और रणवीर ने शादी में सिर्फ 30 लोगों को बुलाने का फैसला लिया है। इसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे। बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने बिग-डे के लिए शादी की शॉपिंग करना भी शुरू कर दी है और हर भारतीय परिवार की तरह सबसे पहले ज्वैलरी खरीदने का मन बनाया है। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों के परिवार वाले सोने या प्लेटेनियम के आभूषणों की जगह चांदी के आभूषणों को ज्यादा तवज्जो देंगे। ऐसा क्यों है… यह तो अभी तक हमें पता नहीं लग पाया है लेकिन अगर एक अंदाजा लगाया जाए तो ऐसा संभव हो सकता है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के लिए जो ड्रेसेज पहन रहे हैं, उनके मुताबिक ही आभूषणों की शॉपिंग की जा रही हो।
बता दे, दोनों के परिवारवाले शादी चाहते हैं कि “दीप-वीर” का विवाह चंद खास लोगों के बीच सम्पन्न किया जाए। दीपिका अपनी शादी को खास तो बनाना चाहती हैं, साथ ही वो प्राइवेसी का भी खूब ध्यान रख रही हैं। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका और रणवीर ने फैसला किया है कि उनकी शादी में जो भी मेहमान आएंगे उनसे रिक्वेस्ट की गई है कि वो अपने साथ मोबाइल और कैमरा ना लाएं। दरअसल, दीपिका नहीं चाहतीं कि उनकी शादी से जुड़ी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जाएं। इसके लिए सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए जाएंगे। दीपिका और रणवीर खुद अपनी शादी की तस्वीरें सभी के साथ शेयर करना चाहते हैं।
बता दें कि सोनम की शादी में काफी वीडियोज और तस्वीरें वायरल हुई थीं। जिसके बाद सोनम ने नाराजगी भी जताई थी कि उनकी प्राइवेसी की कोई परवाह किए बगैर तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए गए।