नशा दुनिया की सबसे खराब आदतों में से एक माना जाता है। हमारे देश में या फिर घर के आस-पास ऐसे कई उदाहरण मिल जाएंगे, जिनका नशे की लत के वजह से करियर और परिवार बर्बाद हुआ है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने ड्रग्स और शराब के नशे में अपना करियर तबाह कर लिया। तो जानिए ऐसे कौन से सितारे हैं जिन्होंने नशे के चलते अपने करियर के साथ-साथ जिंदगी को बर्बाद कर लिया
* फरदीन खान :5 मई, 2001 में सेंट्रल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कोकीन रखने के आरोप में फरदीन खान को 5 दिनों तक हिरासत में रखा था। हालांकि, जमानत के बाद वे रिहा कर दिए गए थे। फरदीन बॉलीवुड में खास पहचान नहीं बना पाए। इस विवाद के बाद तो उन्हें फ़िल्में मिलना ही बंद हो गई और करियर पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया।
* संजय दत्त :संजय दत्त को ड्रग्स और शराब दोनों की लत थी जिसकी वजह से उन्होंने अपना बहुत नुक्सान किया है। उनका फ़िल्मी करियर और भी शानदार हो सकता था अगर वो नशा नहीं करते। कहा जाता है कि उन्हें टीना मुनीम से प्यार था लेकिन उनके नशे की वजह से टीना ने उन्हें नहीं अपनाया। संजय ने खुद माना कि वो 9 साल तक शराब के नशे में डूबे थे।
* परवीन बॉबी :परवीन बॉबी की ज़िन्दगी मुश्किलों से भरी थी। महेश भट्ट के साथ ब्रेकअप के बाद वो LSD ड्रग्स का नशा करने लगी। शराब और ड्रग्स के नशे ने उन्होंने करियर तो ख़राब किया ही पर इसका उनकी ज़िन्दगी पर भी बहुत बुरा असर पड़ा। तीन दिन तक कमरे में सड़ने के बाद उनका मृत शरीर मिला। वो पूरी दुनिया से कटकर रहने लगी थीं।
* विजय राज :फिल्म 'रन' की जब बात चलती है तो सामने तस्वीर आती है अभिषेक बच्चन के दोस्त का किरदार निभाने वाले विजय राज की। कई फिल्मों में एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके विजय राज भी ड्रग्स लेने के इल्जाम में फंस चुके हैं। बात तब की है जब वे अपनी फिल्म 'दीवाने हुए पागल' की शूटिंग के सिलसिले में दुबई गए थे। 2005 में दुबई में इस फिल्म के शूट के दौरान उन पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया गया था।
* हनी सिंह :हनी सिंह बॉलीवुड के बड़े सेलेबस में से एक थे। हनी सिंह के गाने इतने मशहूर हुए थे लेकिन आज उनका खास नाम नहीं रहा। इसकी सबसे बड़ी वजह है उनकी लत। रैपर बनने के बाद हनी सिंह को शराब और ड्रग्स की लत लग गयी। उनकी कामयाबी के साथ ये लत भी इतनी बढ़ गयी कि उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में रहना पड़ा।
* मनीषा कोइराला :मनीषा कोइराला ने अपने करियर के Peak पर आकर शराब और ड्रग्स का नशा शुरू कर दिया। इससे उनके करियर के साथ शादीशुदा ज़िंदगी भी ख़राब हो गयी। उनके तलाक के बाद में उन्हें Ovarian कैंसर भी हो गया।