अपने प्यार श्रीदेवी के लिए इस हद तक जाने को तैयार थे बोनी कपूर

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और हवा-हवाई गर्ल श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दुबई से श्रीदेवी की मौैत पर बड़ा खुलासा सामने आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई। फॉरेंसिक रिपोर्ट भी जारी कर दी गई है। खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक श्रीदेवी चक्कर आने के बाद बाथ टब में गिरीं थीं। मीडिया में उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इसके पहले दुबई के डॉक्टरों ने साफ निर्देश दे दिया था कि दूसरी autopsy नहीं की जाएगी। इसी रिपोर्ट को मान्य समझा जाएगा। इसके बाद ही परिवार वालों को शव सौंप दिया जाएगा। शनिवार रात अपने होटल के कमरे में बेसुध मिली श्रीदेवी को डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया था। जिसके बाद से ही उनकी मौत पर संशय बरकरार था। अब दुबई के फॉरेंसिक डॉक्टर्स ने जांच में पाया है कि श्रीदेवी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक 54 वर्षीय इस एक्ट्रेस की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा था। बाद में शरीर में जहर की जांच के लिए टॉक्सीलॉजी टेस्ट भी किया गया था।

बता दे, मरहुम श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के काफी करीब थीं। इन दोनों की लवस्टोरी काफी लंबे समय तक सुर्खियों में भी रही थी। श्रीदेवी ने अपने 4 दशक लंबे फिल्मी कैरियर में 300 फिल्में की थीं। इस बीच बोनी कपूर से शादी करने के बाद श्रीदेवी ने 15 साल तक फिल्मों से संन्यास लिया था। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी घटना के बारे में जब बोनी कपूर ने कहा था कि वो अगर शाहजहां होते तो श्रीदेवी के लिए ताजमहल जरुर बनवाते।

बता दें कि फिल्म ‘मॉम’ का दिल्ली में प्रमोशन हो रहा था, इस दौरान पूरी टीम मौजूद थी। बोनी कपूर बहुत रोमांटिक मूड में दिख रहे थे। इस दौरान एक सवाल के जवाब में बोनी कपूर ने कहा कि 7 जुलाई को श्रीदेवी के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इसे श्रीदेवी के लिए तोहफा समझ लिजिए। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि फिल्म का तोहफा ही क्यों तो उन्होंने कहा कि अगर मैं शाहजहां होता तो उनके लिए ताजमहल बनवा देता। पेंटर होता तो कोई ख़ूबसूरत सी पेंटिंग बना देता।

इस दौरान हंसते हुए बोनी कपूर ने कहा कि मैं तो फिल्में बनता हूं। इसीलिए उनको गिफ्ट देने का इससे बेहतर तरीका मुझे नहीं आता है। बता दें कि श्रीदेवी ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जीरो में गेस्ट अपीयरेंस दिया है, जो इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी।