पिछले कुछ वर्षों से परदे पर कम नजर आए और असफलता का स्वाद ले रहे अभिनेता सैफ अली खान इस वर्ष के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर से दर्शकों के सामने आ रहे हैं। उनकी नई फिल्म 'कालाकांडी' का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसे डार्केस्ट कॉमेडी कहा जा रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर और गीतों को दर्शकों ने काफी पसन्द किया है, जिसे देखते हुए यह महसूस हो रहा है कि यह फिल्म वर्ष 2018 की पहली हिट फिल्म साबित हो सकती है। वही सैफ अली खान की अपराध पर आधारित फिल्म 'बाजार' की रिलीज़ डेट का खुलासा हुआ है। फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक गौरव के. चावला कर रहे हैं।
फिल्म निर्माताओं ने एक बयान में कहा कि फिल्म की मुख्य शूटिंग पूरी हो चुकी है और वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
'बाजार' से दिवंगत विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म शेयर बाजार की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे भी नजर आएंगी।
अपराध पर आधारित फिल्म को संयुक्त रूप से निखिल आडवाणी, असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है। इस फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से एमे एंटरटेंमेंट, मोशन पिक्चर्स एलएलपी और काइटा प्रोडक्शंस कर रहे हैं।