टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की अपकमिंग फिल्म बागी 2 का नया गाना ‘ओ साथी’ रिलीज हो गया है। जिसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का रील लाइफ लव केमेस्टी देखने को मिली है। बागी २ का यह रोमांटिक गाना ‘ओ साथी’ रिलीज़ होतें ही सुर्खियों में छा गया है और ट्विटर पर आधी रात से ही ट्रेंड कर रहा है। टाइगर श्रॉफ ने अपने ट्विटर पर फिल्म के गाने ‘ओ साथी’ की एक झलक पोस्ट की है। इस पोस्टर में टाइगर दिशा को साइकल पर खींचते नजर आ रहे हैं। गाने के बोल और संगीत अरको प्रावो मुखर्जी ने दिया है। अरको ने ही इस गीत को गाया भी है।
वहीं दूसरे लुक में टाइगर दिशा के सिर पर बासकेट बॉल रखे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दिशा पटानी काफी प्यारी लग रही हैं।
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बागी-2 के ट्रेलर और गानों को मिल रहे रिस्पांस से सिनेमाघरों में इसे प्रदर्शित करने की होड़ मच गई है। मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर भी इसे अपने यहाँ प्रदर्शित करना चाह रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे इसके लिए वितरक को मनचाही रकम देने को तैयार हैं। बॉक्स ऑफिस को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म प्रदर्शन के पहले दिन 10 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी। इसके साथ ही यह टाइगर श्रॉफ के करियर की पहली सौ करोड़ी फिल्म साबित होगी।
बंद होने के कगार पर खड़े एकल सिनेमाघरों को अपने यहाँ दर्शकों का हुजूम खींचने के लिए इसी तरह की मसाला फिल्मों की आवश्यकता होती है और उनकी इस आवश्यकता को सिर्फ सलमान, शाहरुख, अजय देवगन इत्यादि सितारे पूरी कर पाते हैं। मसाला फिल्मों को देखने वाला दर्शक महंगे मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों के स्थान पर एकल सिनेमाघरों में जाना पसन्द करता है, जहाँ वह अपने पसन्दीदा सितारे के संवादों, गीतों और नृत्य पर जमकर सीटियाँ बजाता, तालियाँ बजाता है और सस्ते समोसे, कचौरी आदि खाता रहता है। कहने का तात्पर्य वह अपने खर्च हुए पैसे का पूरा मजा लेता है।
एकल सिनेमाघरों को उम्मीद है कि टाइगर श्रॉफ अभिनीत बागी-2 को देखने के लिए दर्शक जरूर आएगा। इसके चलते सिनेमाघर मालिक उसे अपने यहां प्रदर्शित करने की मशक्कत में लग गए हैं। अब यह तो 30 मार्च को पता चलेगा कि इसे कितने मल्टीप्लेक्स और कितने सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर मिलते हैं।