'2.0' से डरा 'बागी', 'बागी' से डरा 'दत्त', अब 29 जून को होगा धमाका

आगामी 14 अप्रैल को निर्देशक एस.शंकर की फिल्म '2.0' का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसके चलते बॉलीवुड की कुछ फिल्मों के प्रदर्शन दिनों में बदलाव किया गया है। पहले इस दिन 2.0 के सामने कंगना रनौत की 'मणिकार्णिका' और टाइगर श्रॉफ की 'बागी' प्रदर्शित होने जा रही थी। लेकिन जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म 'बागी' को दो सप्ताह पूर्व अर्थात् 30 मार्च को प्रदर्शित करने की घोषणा की है। उन्होंने बाकायदा 30 मार्च की प्रदर्शन तिथि के साथ एक नया पोस्टर जारी किया है।

'बागी-2' वर्ष 2016 में आई 'बागी' का सीक्वल है, जिसका निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का एक्शन हैरत अंगेज वाला है। एक्शन दृश्यों के चलते इसे चीन में फिल्माया गया है।

बॉलीवुड में चर्चा है कि अचानक से बागी-2 के 30 मार्च को प्रदर्शित होने से निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपनी महत्त्वाकांक्षी फिल्म 'दत्त' को दो माह के लिए स्थगित कर दिया है। अब वे अपनी संजय दत्त बायोपिक को 29 जून को प्रदर्शित करेंगे। ज्ञातव्य है कि राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं। जिन लोगों ने 'दत्त' के रशेजे देखें हैं उनका कहना है कि यह फिल्म रणबीर कपूर के करियर को बदल देगी। लम्बे अर्से से सफलता को तरस रहे रणबीर कपूर को यह फिल्म न सिर्फ सफलता का स्वाद चखायेगी बल्कि यह उन्हें अभिनेता के तौर पर एक ऐसी जमीन मुहैया करायेगी जहाँ से उनके कदम कोई नहीं डिगा पायेगा।

वैसे भी राजकुमार हिरानी निर्देशित 'दत्त' को इस वर्ष की तीसरी 300 करोड़ी फिल्म माना जा रहा है। पहले स्थान पर 'पद्मावत', वहीं दूसरे स्थान पर '2.0' हैं।