आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana और सान्या मल्होत्रा Sanya Malhotra स्टारर फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'बधाई हो Badhaai Ho' 100 करोड़ का आकड़ा छूने को बेताब है। अब से बस कुछ देर पहले ही ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से 'बधाई हो' के 14 दिनों के आंकड़े शेयर किए हैं, जिनसे यह साफ है कि हमारी भविष्यवाणी एक दम सही साबित होने जा रही है। तरन आदर्श के अनुसार, आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की 'बधाई हो' ने अपने पहले दो हफ्तों में 91.70 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अगर फिल्म के दूसरे हफ्ते के आंकड़ों की बात की जाए तो वो कुछ इस प्रकार हैं:
शुक्रवार: 3.40 करोड़ रुपये शनिवार: 6.60 करोड़ रुपये रविवार: 8.15 करोड़ रुपये सोमवार: 2.60 करोड़ रुपये मंगलवार: 2.50 करोड़ रुपये बुधवार: 2.35 करोड़ रुपये
तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में यह उम्मीद जताई है कि आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में बड़ी आसानी से 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर लेगी। आपको बता दें इस वीकेंड सिनेमाघरों में 'लुप्त' और 'जैक एंड दिल' नाम की दो फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनका दर्शकों में कोई क्रेज नहीं है। ऐसे में ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' अपने तीसरे वीकेंड में भी अच्छी कमाई जारी रखेगी। अगर फिल्म आने वाले वीकेंड में उम्मीद के मुताबिक कारोबार करती है तो बॉक्स ऑफिस पर इसका तीसरा हफ्ता भी शानदार रहेगा।