आयुष्मान खुराना-सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'बधाई हो' कर रही है धुआंधार कमाई, अब तक कमाए 94.25 करोड़ रुपये

आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana, सान्या मल्होत्रा Sanya Malhotra, गजराज राव और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'बधाई हो Badhaai Ho' का धमाल बॉक्स ऑफिस Box Office पर जारी है। 'बधाई हो' की रिलीज को दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और ये फिल्म रिलीज के बाद से अब तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की स्टोरीलाइन और बढ़िया कॉमेडी के साथ छिपा समाजिक संदेश फिल्म को दर्शकों का प्यार दिलाने में सफल रहा है। इसके चलते उम्मीद की जा रही है तीसरे वीकेंड में ये फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। हमें भी पूरी उम्मीद है कि अब बस दो-तीन दिन में फिल्ममेकर्स की चांदी हो जाने वाली है।

पहले हफते में जबरदस्त ओपनिंग करने के बाद अब फिल्म दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे हफ्ते में गुरुवार तक कुल 94.25 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 3.40 करोड़, शनिवार को 6.60 करोड़, रविवार को 8.15 करोड़, सोमवार को 2.60 करोड़, मंगलवार को 2.50 करोड़, बुधवार को 2.35 करोड़ और गुरुवार को 2.55 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस तरह दूसरे हफ्ते में फिल्म की कुल कमाई 28.15 करोड़ रही। तीसरे हफ्ते की शुरुआत में वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई अच्छी रहने की उम्मीद है जिससे ऐसा कहा जा रहा है कि यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

'बधाई हो' एक ऐसे कपल की कहानी है, जो रिटायरमेंट की उम्र में पैरंट्स बनने वाला है। यह शॉकिंग न्यूज होती है और उन सब को यह समझ नहीं आता कि वे नाते-रिश्तेदारों से लेकर पास-पड़ोस वालों का इस खबर को लेकर कैसे सामना करें। हालांकि, फिल्म में बेहद खूबसूरती से जॉइंट फैमिली सिस्टम और मिडिल क्लास वैल्यूज को पेश करने की भी कोशिश की गई है। फिल्म में आयुष्मान-सान्या के अलावा सभी किरदारों की काफी तारीफें हुई है। नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सीखरी जैसे दिग्गज कलाकारों की जुगलबंदी ने फिल्म को खासा मनोरंजक बनाया है।

'जंगली पिक्चर्स' की इस फिल्म को जहां क्रिटिक्स की ओर से अच्छे रिव्यू मिले हैं वहीं पब्लिक की ओर से भी बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं और एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म हिट साबित होगी। फिल्म साल 2018 की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। फिल्म का डायरेक्शन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है और इसे विनीत जैन ने प्रड्यूस किया है।