बॉलीवुड के सबसे अमीर खानदान से ताल्लुक रखने के बावजूद अरबाज को सट्टा लगाने की जरूरत क्यों पड़ी?

अभिनेता अरबाज खान ने पुलिस की पूछताछ में मान लिया है कि वह आईपीएल की सट्टेबाजी में शामिल थे। शनिवार की सुबह मुंबई पुलिस ने आईपीएल सट्‍टेबाजी प्रकरण में एक्टर प्रोड्‍यूसर अरबाज खान को बुलाकर पूछताछ की। एएनआई में छपी खबर के मुताबिक अरबाज खान ने माना है कि उन्होंने पिछले साल आईपीएल के मैचों में सट्टा लगाया था और 2.75 करोड़ रुपये हारे थे। अरबाज ने बताया है कि वह पिछले 6 सालों से सट्टेबाजी में हैं लेकिन इस साल कोई सट्टा नहीं लगाया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर बॉलीवुड के सबसे अमीर खानदान से ताल्लुक रखने के बावजूद अरबाज को सट्टा लगाने की जरूरत क्यों पड़ी?

एक्टिंग करियर चौपट


अरबाज ने 1996 में फिल्म 'दरार' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो कुछ फिल्मों में सलमान खान के साथ नजर आए। अरबाज ने कई मल्टी स्टारर फिल्में भी कीं। लेकिन उनका करियर कुछ जम नहीं पाया। 2004 में फिल्म 'हलचल' के बाद तो उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद ही हो गया।

अरबाज खान प्रोडक्शन हाउस

एक्टिंग में बात नहीं बनी तो अरबाज ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया। साल 2010 में अरबाज खान प्रोडक्शन नाम से उनका प्रोडक्शन हाउस शुरू हुआ। इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'दबंग' थी। फिल्म में सलमान ने लीड रोल निभाया था और अरबाज मक्खी के रोल में नजर आए थे। इसके बाद 'दबंग 2' भी बनाई। लेकिन फिर अरबाज की सट्टेबाजी के कारण सलमान ने उनसे दूरी बना ली और 'दबंग 3' में भी काम करने से मना कर दिया।

मलाइका अरोड़ा से तलाक

- अरबाज ने सट्टा लगाने की बात कबूल ली है। उन्होंने बताया कि वो 5 साल से सट्टा लगा रहे हैं और करीब 3 करोड़ रुपए हार चुके हैं। पैसा ना चुका पाने पर लोग मलाइका को फोन कर परेशान करते थे। इसके चलते घर में रोज झगड़े शुरू हो गए। मलाइका ने अरबाज से दूरी बना ली और फिर साल 2017 में उनका तलाक भी हो गया। मलाइका ने अरबाज से 13 साल का रिश्ता खत्म करने के साथ 10 करोड़ रुपए एलिमनी मांगी। जो अरबाज को देनी पड़ी। मलाइका और अरबाज का एक बेटा अरहान भी है जो अपनी मां के साथ रहता है।
सट्टे की लत

सट्टे की लत ने अरबाज को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। पैसे बनाने के चक्कर में वो पैसे हारते चले गए। इस बात को लेकर सलमान खान ने भी काफी नाराजगी जताई थी। अरबाज ने अपने बयान में बताया कि दिवाली वाले दिन सलमान उन पर हाथ उठाने वाले थे, तभी उनकी मां आ गई। अरबाज की इन्हीं हरकतों के कारण पूरा परिवार उनसे दूर होता चला गया।