'नो एंट्री' के सीक्वल 'नो एंट्री में एंट्री' में सलमान को लेकर अनीस बज्मी किया बड़ा खुलासा !!

साल 2005 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'नो एंट्री' को काफी पसंद किया गया था। उम्मीद थी कि 'नो एंट्री' की सीक्वल 'नो एंट्री में एंट्री' में भी सुपरस्टार काम करेंगे। लेकिन मिल रही शॉकिंग न्यूज़ के मुताबिक़ अब 'नो एंट्री में एंट्री' फिल्म बगैर सलमान खान के ही बनाई जा रही है। जी हाँ, यह फैसला लिया है 'नो एंट्री' के निर्देशक अनीस बज्मी ने। निर्देशक अनीस बज्मी का कहना है कि अगर सुपरस्टार सलमान खान 'नो एंट्री' की अगली कड़ी का हिस्सा बनने के लिए सहमत हैं तो यह अच्छा होगा, लेकिन अगर वह ऐसा करने पर उत्सुक नहीं है, तो दुसरे अभिनेता की खोज की जाएगी।

हालाकि निर्देशक अनीस बज्मी ने अभी इस खबर की आधारिक घोषणा नहीं की है। उन्होंने 'मुबारका' फिल्म के समय बताया था कि थी कि 'नो एंट्री में एंट्री' फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है, उन्हें बस सलमान खान के डेट का इंतज़ार है। 'नो एंट्री' फिल्म में सलमान खान का रोल बहुत ही छोटा था लेकिन दर्शको को खूब पसंद आया था।

बता दें कि सलमान खान की टाइगर जिंदा है ने 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म धमाका करेगी इसमें कोई दो राय नहीं थी और ऐसा ही हुआ इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना क्रेज था की फिल्म ने अपने पहले दिन में शानदार ओपनिंग की है। ज्यादातर मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों ने अपनी सभी स्क्रीन्स पर इसके मार्निंग शो रखे। मार्निंग शो में दर्शकों की संख्या 80 प्रतिशत के करीब रही वही रात तक सभी शो 100 प्रतिशत फुल रहे। लोगो का सलमान के प्रति दीवाना पन को देखतें हुए भारत में 'टाइगर जिंदा है' ने पहले दिन में 34.10 करोड और दुसरे दिन यानि शनिवार को 35.30 करोड़ का कारोबार कर लिया था