दीपिका-रणवीर, प्रियंका-निक के बाद अब कपिल शर्मा भी शादी करने वाले हैं। कपिल शर्मा ने जब 12 दिसंबर को होने वाली अपनी शादी के लिए अमिताभ को आमंत्रित किया तो उसी समय शादी से चली बातचीत निकल पड़ी। इसी बातचीत के दौरान अमिताभ ने कपिल को बताया कि बॉलीवुड में शगुन के लिफाफे से जुड़ी एक रस्म है, जो पिछले कई सालों से चली आ रही है। बॉलीवुड की शादियों में आने वाले मेहमानों के लिए शगुन का लिफाफा एक समस्या रहता था। इसमें कितने पैसे डाले जाएं और कितने नहीं इस पर मेहमान दुविधा में रहते। एक जूनियर आर्टिस्ट या मेकअप मैन के लिए अपने सीनियर सितारे या निर्माता की शादी में जाते हुए उन्हें संकोच होता।
अमिताभ बताते हैं कि ऐसे में शगुन के लिफाफे में 101 रुपए रखने का चलन हुआ और बड़े से लेकर छोटे तक सभी कलाकारों के लिए एक ही सीमा तय हो गई। इससे एकरूपता भी आई और किसी को हिचक भी नहीं होती। बिगबी ने साथ ही बताया कि अब वो अपने साथ एक बड़ा गुलदस्ता ले जाना पसंद करते हैं। हालांकि जया बच्चन इसे पसंद नहीं करती, क्योंकि वह मानती हैं कि गुलदस्ते फेंक दिए जाते हैं पर अमिताभ इसे एक अच्छा दिखावा मानते हैं और भले ही आप ‘लिफाफा’ दें या नहीं, आपने गुलदस्ता दिया यही खास हो जाता है।
अमिताभ अब दीपिका रणवीर की शादी के अलावा प्रियंका और निक जोनास की शादी में भी जाएंगे। अब अगर वो हाथ में ‘शगुन का लिफाफा’ लिए दिखाई दें तो समझ लीजिएगा कि लिफाफे में 101 रुपए ही हैं।