अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 27 साल बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दमदार रोल में वापसी कर रहे हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री आने वाली फिल्म '102 नॉट आउट' में देखने को मिलेगी। वही फिल्म में ऋषि कपूर के साथ दोबारा काम करने पर अमिताभ बच्चन ने कहा, "कई सफल, ऐतिसाहिक फिल्मों में काम करने के बाद चिंटूजी के साथ '102 नॉट आउट' में काम करना शानदार रहा। नई कहानी, सक्षम निर्देशन और योग्य टीम के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहा।" उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म में अमिताभ 75 वर्षीय ऋषि के 102 वर्षीय पिता की भूमिका निभाएंगे। आज इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट की भी घोषणा की गई है।
पोस्टर अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर जारी किया है। अमिताभ ने लिखा है- ये पहला poster, एक अनोखी गाथा, पिता पुत्र की... 4th May। महानायक अमिताभ बच्चन, ऋषि और परेश रावल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह एक परिवारिक ड्रामा है, जिसमें अमिताभ बच्चन 102 वर्षीय व्यक्ति का किरदार निभाएंगे। फिल्म में वह पृथ्वी पर सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का रिकॉर्ड तोडना चाहते हैं। इस मज़ेदार पोस्टर की बात की जाए तो इसमें ऋषि कपूर एक अंडे से निकलते हुए दिख रहे हैं और उसी पर अमिताभ हँसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दे, अमिताभ और ऋषि कपूर 70-80 के दौर में 'अमर, अकबर, एंथोनी' में साथ नज़र आये थे और दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खासा पसंद भी किया गया था। अब पुरे 40 साल बाद एक बार फिर से इन दोनों को साथ देखने के लिए दर्शक बेताब हैं और फिल्म का इंतज़ार भी कर रहे हैं।