पाक में प्रदर्शित नहीं होगी ‘राजी’!

पिछली 10 तारीख को आलिया भट्ट स्टारर मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म ‘राजी’ का ट्रेलर जारी किया गया है। पिछले 10 दिनों में इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाने के साथ ही बॉलीवुड के गलियारों में एक सवालिया निशान छोड़ा है कि क्या मेघना गुलजार की यह फिल्म पाकिस्तान में प्रदर्शित हो पाएगी। क्या पाकिस्तान उसे अपने यहाँ प्रदर्शित करने की इजाजत देगा। बॉलीवुड में तो यहाँ तक कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में करण जौहर की ‘राजी’ तो क्या उनके बैनर की आने वाली फिल्मों को भी प्रदर्शित नहीं करने दिया जाएगा। ‘राजी’ पूरी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ है। ऐसे में वहाँ की सरकार क्योंकर इस फिल्म को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगी। राजी भारत - पाकिस्तान के असहज से रिश्तों पर बनी हुई फिल्म है। ऐसे में कोई दो राय नहीं है कि फिल्म पाकिस्तान में कतई नहीं रिलीज होगी।

हाल ही में फिल्म का पहला गाना ‘ऐ वतन लॉन्च किया गया’ और इस लॉन्च के दौरान, फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार से जब यह पूछा गया कि क्या पाकिस्तान में आपकी फिल्म ‘राजी’ का प्रदर्शन संभव है। उन्होंने कहा कि यह तो फिल्म निर्माता करण जौहर जाने की फिल्म वहाँ पर प्रदर्शित होगी या नहीं। मेरा काम था फिल्म बनाना, सितारों से अभिनय करवाना, पटकथा के अनुरूप फिल्म को पेश करना। प्रदर्शन होना या न होना मेरा विषय नहीं है। यह निर्माता की जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी फिल्म को कहाँ-कहाँ पर प्रदर्शित करेगा।

आलिया भट्ट अभिनीत ‘राजी’ एक कश्मीरी लडक़ी ‘सहमत’ की कहानी है जिसे 1971 के भारत - पाकिस्तान युद्ध के दौरान, जासूस बनाकर पाकिस्तान भेजा जाता है। इसके लिए सहमत की शादी एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर से की जाती है, जिसका किरदार विक्की कौशल निभा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि करण जौहर की यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है, लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। ऐसे में दर्शक असमंजस में है कि फिल्म उपन्यास पर बनी है या फिर वास्तविक घटनाओं पर इसे बनाया गया है। यदि दर्शकों ने इस फिल्म के ट्रेलर को गौर से नहीं देखा है तो उसे गौर से देखिए। फिल्म के किरदार आपके दिमाग में फोटो कॉपी की तरह छा जाते हैं। संवाद इतने शानदार है जो दिलो-दिमाग में उतर जाते हैं।

वैसे भी पाकिस्तान आम तौर पर उन भारतीय फिल्मों को प्रदर्शित नहीं होने देता है जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बोला जाता है। इस वर्ष उसने अक्षय कुमार की पैडमैन और अनुष्का शर्मा की परी का प्रदर्शन नहीं होने दिया है। पैडमैन जब वहां बैन हुई तो लोगों ने पाकिस्तान की हंसी भी उड़ाई और इसका विरोध भी किया लेकिन पाकिस्तान ने साफ किया कि ऐसी फिल्में उनकी परंपरा और संस्कृति के खिलाफ हैं। गत वर्ष उसने सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ को भी प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि इस फिल्म में दोनों देशों को मिलकर काम करते हुए दिखाया गया था। इसके बावजूद पाकिस्तान का दर्शक भारत की यह फिल्म नहीं देख पाया था।