'राजी' के बाद आलिया भट्ट इन दिनों काफी व्यस्त हैं। 'राजी को मिली सफलता के बाद अब उनकी तीन और फिल्में लाइन में लगी हैं। आलिया की झोली में अभी 'गली बॉय' , 'ब्रह्मास्त्र', 'कलंक' जैसे प्रॉजेक्ट्स हैं और इन दिनों वह 'कलंक' की शूटिंग कर रही हैं। 'कलंक' की शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लग गई है। हालांकि, तकलीफ के बावजूद उन्होंने संजय दत्त के साथ शूटिंग शुरू कर दी क्योंकि टीम का शेड्यूल काफी टाइट है।
बता दे, इससे पहले अलिया को 'ब्रह्मास्र' की शूटिंग के दौरान कंधे पर चोट लग गई थी। 'कलंक' के साथ ही 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग भी चालू है इसलिए वह ब्रेक नहीं ले सकती हैं। बता दें 'कलंक' करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा दिखाई देंगी। यह फिल्म अप्रैल 2019 में रिलीज होगी।