टकराव के बावजूद सुपरहिट है 'पैडमैन' #Padman, प्रदर्शन पूर्व कमाए... इतने करोड़ रुपए

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'पैडमैन' का मुकाबला 'पद्मावत' से होने जा रहा है। इस टकराव में अक्षय कुमार की फिल्म को कमतर करके आंका जा रहा है। जबकि वास्तविकता यह है कि अक्षय कुमार की फिल्म 100 करोड़ के स्थान पर 80 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाती है तो भी यह फिल्म सुपर हिट की श्रेणी में शामिल हो जाएगी। इसका कारण पद्मावत 180 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार की गई है जबकि पैडमैन सिर्फ 75 करोड़ की लागत में तैयार हुई है। 15 करोड़ इसके प्रचार-प्रसार पर खर्व हुए हैं। इस तरह से यह फिल्म 90 करोड़ रुपये में तैयार हुई है।

प्रदर्शन पूर्व 'पैडमैन' ने 65 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। उसने यह रकम विभिन्न प्रकार के अधिकारों को बेचकर प्राप्त की है। सैटेलाइट और डिजिटल अधिकार 50 करोड़ में बेचे गए हैं। 5 करोड़ रुपये ओवरसीज और 15 करोड़ रुपये म्यूजिक अधिकारों के बदले में प्राप्त हुए हैं। इस तरह से उसने कुल 65 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। अब उसे मात्र 25 करोड़ की राशि बॉक्स ऑफिस से चाहिए, जो उसे आसानी से प्रथम तीन दिन में प्राप्त हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर 10 से 12 करोड़ की ओपनिंग लेने में कामयाब होगी।

ऐसे में यदि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 75 से 80 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाती है तो हिट हो जाएगी। दबाव तो इस मामले में पद्मावत है, जिसकी लागत 180 करोड़ है। मुनाफे में आने के लिए उसे बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ का कारोबार करना होगा, जो मुश्किल नजर आता है, क्योंकि फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ेगा। राजस्थान में फिल्म बैन कर दी गई है। राजस्थान ऐसा प्रदेश है जहाँ से फिल्मों को बड़ी राशि प्राप्त होती है। इसके अतिरिक्त आशंका जताई जा रही है कि देश के दूसरे छह राज्यों—मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, गुजरात और बिहार—में भी इसे प्रदर्शित न करने दिया जाए।