...और अब 2.0 की इन रिकॉर्ड्स पर नजर, क्या तोड़ पाएगा ‘बर्डमैन’

गत 29 नवम्बर को प्रदर्शित हुई सुपर सितारे रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अभिनीत और निर्देशक शंकर की फिल्म '2.0' प्रदर्शन के 18वें दिन में भी लगातार सफलता प्राप्त कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को ‘केदारनाथ’ और हॉलीवुड फिल्म ‘एक्वामैन’ से भी मुकाबला करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद इसका सफलता का रथ सरपट दौड रहा है। 2.0 के हिन्दी वर्जन ने अपने प्रदर्शन के 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 183 करोड़ के पास पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है और अब 2.0 हिंदी वर्जन में एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है।

एस. शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 18वें दिन यानि रविवार 16 दिसम्बर को को हिंदी वर्जन के जरिये बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया और अब यह फिल्म 183 करोड़ 75 लाख रूपये के आंकड़े तक पहुंच गई है। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फिल्म इस वीेकेंड तक 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी जो पूरा नहीं हो पाया है। आगामी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘जीरो’ का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसके चलते इस फिल्म के स्क्रीन्स और शोज में कमी आ जाएगी। ऐसे में यह फिल्म 200 करोड़ तक पहुंचने में सफल होगी, इसमें संशय है।

‘जीरो’ के प्रदर्शन से पूर्व यह फिल्म दो रिकॉर्ड तोडऩे में जरूर कामयाब होगी। यह रिकॉर्ड हैं—बाजीराव मस्तानी के लाइफ टाइम कलेक्शन—188 करोड़ और ये जवानी है दीवानी—के लाइफ टाइम कलेक्शन—188.92 करोड़ को तोडऩे का। आशा यह 2.0 इन दोनों फिल्मों के इस आंकडे को तोडने में सफल हो जाएगी। अगर अगले दो दिन में 2.0 यह रिकॉर्ड बनाती है तो उसका अगला कदम सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के लाइफ टाइम कलेक्शन 199 करोड़ को पार करने का होगा। हालांकि इसकी उम्मीद कतई नहीं है।

रोबोट/इंथिरन का यह दूसरा भाग 29 नवंबर को मूल तमिल फिल्म के साथ हिंदी और तेलुगु के डब संस्करणों में दुनिया भर में 10 हजार से अधिक स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया। फिल्म 2.0 में रजनीकांत अपने साइंटिस्ट और रोबोट के रोल में हैं। अक्षय कुमार को खलनायक ‘बर्डमैन’ के रूप में दर्शकों के सामने हैं। यह भारत की सबसे महंगी फिल्म है। इसके बजट पर 600 करोड (प्रचार प्रसार सहित) की लागत आई है। दुनिया भर में यह फिल्म अब तक 1100 करोड़ की कमाई कर चुकी है।