अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित और बहुप्रचारित फिल्म ‘पैडमैन’ आज शुक्रवार 9 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ स्वयं अक्षय कुमार भी खासे आशान्वित नजर आ रहे हैं। वास्तविक जिन्दगी के ‘पैडमैन’ आर.मुरुगुनत्थम के जीवन पर आधारित इस फिल्म का लेखन व निर्देशक आर. बाल्की ने किया है जिन्हें दर्शक, ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘की एण्ड का’ के लिए जानता है।
बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वालों का आंकलन है कि यह फिल्म पहले दिन 15 करोड़ की ओपनिंग लेगी। इसके साथ ही यह प्रथम तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ के लगभग कारोबार करने में सफल होगी। 20 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म को हिट होने के लिए 40 करोड़ का कारोबार करना होगा और यदि यह अपने प्रथम वीकेंड में 60 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाती है तो यह सुपरहिट मानी जाएगी।
भारत की 3000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हो रही ‘पैडमैन’ इस सप्ताह एकल रिलीज है जिसके चलते इसे न सिर्फ अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है अपितु सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म की माउथ पब्लिसिटी भी अच्छी होगी, ऐसा अनुमान है। पिछले दो सालों (26 जनवरी 2016 से 2018) में यह अक्षय कुमार की लगातार 6ठीं ऐसी फिल्म होगी जो 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेगी।