बॉलीवुड के वर्तमान सुपर सितारों में शामिल अक्षय कुमार अकेले ऐसे अभिनेता हैं जो वर्ष में तीन से चार 100 करोड़ी फिल्में देते हैं। पिछले दो साल में 5 लगातार 100 करोड़ी फिल्में देने वाले अक्षय कुमार अब फिल्म हिट होने की गारंटी बन चुके हैं। लम्बे अरसे से उन्होंने कोई असफल फिल्म नहीं दी है। हाँ यह जरूर है कि उन्होंने इस दौरान—बेबी, नाम शबाना और गब्बर इज बैक—ऐसी फिल्में दी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार करने में तो सफलता प्राप्त नहीं की लेकिन यह तीनों फिल्में सुपर हिट की श्रेणी में जरूर शामिल हुई थी। इसी के चलते बॉलीवुड ने इस वर्ष अक्षय कुमार पर लगभग 750 करोड़ का दांव लगा रखा है।
वही पैडमैन की सफलता के बाद अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म केसरी की शूटिंग में लग गए हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म के सेट से ट्विटर पर फोटो शेयर की है। उन्होंने इस फोटो के साथ लिखा हैः "आज सेट पर मासूम मुस्कानें। भारत की कुछ महान लड़ाइयों में से एक, सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित केसरी में ये मासूम अफगानी बच्चों का किरदार निभा रहे हैं।"
बता दे, 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर बन रही इस फिल्म में अक्षय हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे और अपने इस किरदार में जान डालने के लिए वो खास तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म 21 मार्च, 2019 को होली के मौके पर रिलीज होगी। करण जौहर की प्रोडक्शन हाउस 'धर्मा' के बैनर तले अक्षय कुमार काम कर रहे हैं।
'केसरी' में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी।