नया साल बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के लिए खुशखबरी से भरा है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिलीज से पहले ही उनकी फिल्म 'पैडमैन' को लोगों का प्यार मिल रहा है तो दूसरी तरफ उन्होंने आज अपनी आने वाली एक और फिल्म 'केसरी' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस लुक को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है कि, 'मुझे यह तस्वीर आपके साथ शेयर करते हुए बहुत गर्व हो रहा है। मैं अपने साल की शुरूआत केसरी के साथ कर रहा हूं। यह मेरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसको मैं पूरे जुनून के साथ बनाऊंगा। आप सबकी शुभकामनायें चाहिए।' इस फिल्म को करण जौहर बना रहे हैं। अक्षय ने आज से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस तस्वीर में अक्षय जट के रूप में दिखाई दे रहे हैं। उस पर सिर पर पगड़ी और बड़ी बड़ी दाढ़ी मूंछें उन पर काफी सूट कर रही हैं। इस फिल्म का ऐलान साल 2017 में ही हो चुका था जिसका फर्स्ट लुक आज रिलीज किया गया। फिल्म के ऐलान के समय ऐसा कहा जा रहा था कि सलमान और करण जौहर इसे प्रोड्यूस करेंगे लेकिन बाद में किसी वजह से सलमान ने अपना हाथ खींच लिया।
अक्षय कुमार ने अपनी सफलता को जारी रखते हुए वर्ष 2017 में फिर दर्शकों को दो 100 करोड़ी फिल्में दीं। फरवरी 2017 में उनकी फिल्म जॉली एलएलबी-2 प्रदर्शित हुई। सुभाष कपूर निर्देशित इस फिल्म में वकील की भूमिका में नजर आए अक्षय कुमार मिसफिट थे, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 117.24 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।
जुलाई 2017 में अक्षय कुमार एक बार फिर परदे पर नजर आए। लेकिन इस बार वे बिलकुल बदले हुए रूप में दर्शकों के सामने हाजिर हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित उनकी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने अपने कथानक और प्रस्तुतीकरण के चलते दर्शकों को खासा गुदगुदाया। नारायण सिंह निर्देशित 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' ने बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। यह वर्ष 2017 की उनकी दूसरी सौ करोड़ी फिल्म थी। इन दो फिल्मों के जरिए अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड के आँकड़ें को छूने में सफलता प्राप्त की।
आगामी वर्ष 2018 की शुरूआत भी अक्षय कुमार की एक और सफलतम फिल्म 'पैडमैन' से होने जा रही है। सफलता के हवाई घोड़े पर सवार अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस कुछ ज्यादा ही आशान्वित नजर आ रहा है। 'पैडमैन' से उम्मीद की जा रही है वह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड तक का कारोबार करने में सफल होगी। यदि ऐसा हुआ तो दो वर्ष (26 जनवरी 2016 से 26 जनवरी 2018) में लगातार छह सुपरहिट फिल्में देने वाले वे बॉलीवुड के पहले अकेले सितारे होंगे।